तीन दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा व मोहन भागवत, हावड़ा में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में होंगे शामिल

जेपी नड्डा का पंचायत चुनाव में पार्टी के विजयी उम्मीदवारों और चुनावी हिंसा के पीड़ितों से साइंस सिटी ऑडिटोरियम में मिलने का कार्यक्रम है. वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत संघ के भवन 'केशव भवन' में लगातार तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे.

By Shinki Singh | August 12, 2023 11:34 AM
an image

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने तीन दिवसीय बंगाल दौरे के मद्देनजर शुक्रवार रात कोलकाता पहुंच गये . वह अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की स्थिति का आकलन करने के लिए प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. भाजपा के एक नेता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष शनिवार को हावड़ा में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को पंचायत चुनाव में पार्टी के विजयी उम्मीदवारों और चुनावी हिंसा के पीड़ितों से साइंस सिटी ऑडिटोरियम में मिलने का कार्यक्रम है. रविवार को राज्य से पार्टी के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों – सांसदों, विधायकों और जिला परिषद सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बंगाल में पार्टी की सांगठनिक स्थिति का अवलोकन करेंगे. नड्डा दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे.

चुनिंदा पदाधिकारियों से बात करेंगे संघ प्रमुख 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सरसह कार्यवाहक हांसबोले दत्तात्रेय शुक्रवार को कोलकाता पहुंच गये. दोनों संघ के भवन ‘केशव भवन’ में लगातार तीन दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस मौके पर संघ के तीन प्रांतों के बंगाल, बिहार (पूर्व क्षेत्र) व असम (पूर्वोत्तर भारत) के चुनिंदा प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी. संघ के सूत्रों के मुताबिक, यह एक रुटीन बैठक है. इसमें कुल 25 प्रतिनिधि (पदाधिकारी) हिस्सा ले रहे हैं, जहां संघ के कार्यों का लेखा-जोखा व उसके विस्तार की योजना पर चर्चा होने की उम्मीद होगी.

Also Read: राज्यपाल के रवैये पर ममता ने दिखायी नाराजगी, कहा कुलपति विधेयक पर करें हस्ताक्षर

Exit mobile version