13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी नड्डा का ममता सरकार पर वार, कहा- फूट डालो और राज करो की नीति पर चल रही है राज्य सरकार

Bengal news, Siliguri news, Kolkata news : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सरकार पर फूट डालो और राज करो की नीति पर चलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होना तय है. अपने एकदिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे श्री नड्डा ने 2021 में प्रस्तावित पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) से पहले संगठनात्मक तैयारियों का जायजा लिया और विभिन्न समुदाय के लोगों से चर्चा की.

Bengal news, Siliguri news, Kolkata news : सिलीगुड़ी/ कोलकाता (पश्चिम बंगाल) : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सरकार पर फूट डालो और राज करो की नीति पर चलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होना तय है. अपने एकदिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे श्री नड्डा ने 2021 में प्रस्तावित पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) से पहले संगठनात्मक तैयारियों का जायजा लिया और विभिन्न समुदाय के लोगों से चर्चा की.

राजवंशी, दलित, गोरखा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूल नीति है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास. दूसरी पार्टियों कि नीति है भेद डालो, समाज को बांटो, अलग-अलग करके रखो, अलग-अलग मांग करो और राज करो.

उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान सरकार (पश्चिम बंगाल) यही कर रही है. फूट डालो और राज करो. सबको समावेश करके चलने की ताकत सिर्फ मोदी जी में है. भाजपा समाज को जोड़ती है, जबकि वे लोग समाज को तोड़कर वोटबैंक की राजनीति करते हैं.

Also Read: West Bengal Governor-CM Face-Off: पुलिस हिरासत में मौत के बाद राज्यपाल धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिर आमने-सामने

श्री नड्डा ने किसान सम्मान निधि और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं को राज्य में लागू न करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही इन योजनाओं को लागू किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि दुःख की बात है कि ममता जी की सरकार ने किसान सम्मान निधि को बंगाल में लागू नहीं होने दिया. बंगाल के 76 लाख किसानों को इससे वंचित रखा गया है. इसी प्रकार राज्य के लोग आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित हैं. आप भाजपा की सरकार बनाइये, ये योजनाएं लागू होकर रहेंगी. सीएए के बारे में भाजपा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यह राज्य में लागू होकर रहेगा.

उन्होंने कहा कि आपको सीएए मिलेगा और मिलना तय है. अभी नियम बन रहे हैं. कोरोना के कारण थोड़ी रूकावट आयी है. जैसे-जैसे कोरोना हट रहा है, नियम बन रहे हैं. ये मिलना तय है. सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद श्री नड्डा ने आनंदमयी कालीबाड़ी मंदिर में पूजा करने से पहले यहां के नौका घाट पर समाज सुधारक ठाकुर पंचानन बर्मन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Also Read: Durga Puja 2020: कोरोना की परवाह नहीं, दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता के बाजारों में भीड़ उमड़ी

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उपाध्यक्ष मुकुल रॉय जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेता भी नड्डा के साथ मंदिर गये. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नड्डा ने पिछले कुछ महीनों में बंगाल में कई रैलियों और पार्टी कार्यक्रमों को ऑनलाइन संबोधित किया है. मार्च में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बढ़ने के बाद से भाजपा प्रमुख का राज्य का यह पहला दौरा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें