West Bengal News : जेपी नड्डा ने ममता सरकार पर बोला हमला, कहा- TMC केंद्र की योजनाओं में कर रही है भ्रष्टाचार

नड्डा बुधवार रात कोलकाता पहुंचे थे. गुरुवार को उन्होंने नदिया के भाजपा के नेताओं के साथ सांगठनिक बैठक की तथा कृष्णनगर लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रदर्शन का आंकलन भी किया. भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में कृष्णनगर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने मात दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2023 8:35 AM
an image

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कहा कि राज्य की तृणमूल सरकार ने मनरेगा, पीएम आवास योजना के पैसों में भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि बंगाल में आवास योजना में, मनरेगा में और यहां तक कि शौचालय बनाने तक की योजना में पैसा खाया गया. नदिया के बेथुआडहरी में भाजपा की एक सभा में श्री नड्डा ने कहा, ‘ दीदी आप क्या बना रही हैं? कुछ छोड़ा नहीं गया खाने से. बंगाल को कैसी हालत पर लाकर खड़ा किया गया है.’ नड्डा ने कहा कि केंद्र ने दीदी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) को पैसे भेजे और यहां घोटाला किया गया. जब जांच की बात हो तो वह कहती हैं कि भारत सरकार उनकी दुश्मन है. उन्होंने कहा कि यह चोरी और सीनाजोरी है. लेकिन केंद्र सरकार भ्रष्टाचार करने वालों को पकड़ेगी भी और जेल में भी डालेगी.

लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा को जिताना होगा. श्री नड्डा ने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना में भी बंगाल में अनाज की चोरी की गयी. श्री नड्डा ने कहा : मोदी सरकार ईमानदार सरकार है और आपकी सरकार बेईमान सरकार है.

देश में सबसे अधिक मानव तस्करी का गढ़ है बंगाल- नड्डा

नड्डा ने हाल में हाइकोर्ट में वकीलों के प्रदर्शन के संदर्भ में कहा कि शुभेंदु अधिकारी को जज से राहत मिली. लेकिन तृणमूल कार्यकर्ता जज के खिलाफ खड़े हो गये. वे न्यायपालिका के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में सबसे अधिक मानव तस्करी पश्चिम बंगाल में होती है. उन्होंने कहा कि बंगाल में जंगलराज चल रहा है. जनता दीदी को सबक सिखायेगी. केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए श्री नड्डा का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. पीएम आवास योजना के तहत 3.60 करोड़ पक्के घर बनाये गये हैं.

नड्डा ने बंगाल सरकार के आरोपो को बताया आधारहीन

जेपी नड्डा ने उन अरोपों को आधारहीन करार दिया जिनमें कहा गया है कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को अनुदान राशि देना बंद कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष पद के लिए मिले सेवा विस्तार के बाद पहली बार बंगाल दौरे पर पहुंचे नड्डा ने मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख को सुझाव दिया कि वह संविधान के नियमों के अनुरूप काम करें या फिर जनता के आक्रोश का सामना करें.

नदिया के नेताओं के साथ नड्डा ने की बैठक

नड्डा बुधवार रात कोलकाता पहुंचे थे. गुरुवार को उन्होंने नदिया के भाजपा के नेताओं के साथ सांगठनिक बैठक की तथा कृष्णनगर लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रदर्शन का आंकलन भी किया. भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में कृष्णनगर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने मात दी थी. श्री नड्डा का दौरा देश भर के उन 144 लोकसभा क्षेत्रों में अपने संगठन को मजबूत करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के ‘प्रयास’ अभियान का हिस्सा है जहां पार्टी 2019 के चुनाव में मामूली अंतर से हार गयी थी.

अमित शाह भी बंगाल का करेंगे दौरा

अगले कुछ महीनों में, नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल की 24 लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे और 12-12 रैलियों को संबोधित करेंगे. भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव में राज्य में 42 में से 18 सीट पर जीत दर्ज की थी. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को सर्वसम्मति से नड्डा के पार्टी अध्यक्ष पद पर कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दी है.

Exit mobile version