झारखंड गठन के बाद मौजूदा सरकार का कामकाज अब तक सबसे खराब, जेपी नड्डा ने बोला हमला
जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान की निकम्मी सरकार के कारण कई कार्य अधूरे पड़े हैं. कई ऐसे कार्य हैं जहां पर बिना कमीशन के कोई काम होता ही नहीं है
गिरिडीह, मृणाल सिन्हा:
आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा जनसंपर्क अभियान में जुट गयी है. इसके तहत आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को झारखंड पहुंचे. जहां उन्होंने गिरिडीह में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय और जय जोहर के साथ की. इसके बाद उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा और जैनियों के पवित्र स्थल पारसनाथ को नमन किया. इस दौरान जेपी नड़्डा ने प्रदेश की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मौजूदा सरकार को नकारा करार देते हुए उनके कामकाज को झारखंड गठन के बाद सबसे खराब बताया.
जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान की निकम्मी सरकार के कारण कई कार्य अधूरे पड़े हैं. कई ऐसे कार्य हैं जहां पर बिना कमीशन के कोई काम होता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा देखें तो हेमंत सरकार का यह कार्यकाल प्रदेश गठन के बाद सबसे खराब है. राज्य में महिला और बहन के साथ बलात्कार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. राज्य में लव जिहाद की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है. वर्तमान सरकार प्रदेश को प्रकाश से अंधेरे की ओर ले जा रही है.
Also Read: झारखंड : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गिरिडीह में हुआ भव्य स्वागत, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज की जमकर तारीफ की
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 9 साल में किये कार्य बदलते भारत की पहचान है. डबल इंजन की सरकार में झारखंड से ही आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गयी थी. उन्होंने कहा कि मैं आज पीएम मोदी द्वारा किये गये 9 साल की सेवा, सुशासन और गरीबों के हित उठाये गये कार्यों को बताने आया हूं. देश में बदलाव लाने वाले मोदी जी अकेले नेता हैं. अगर दुनिया में कहीं आशा की किरण है तो वह भारत है.
पीएम मोदी का ही कामकाज का नतीजा है कि भारत इंग्लैंड को पछाड़ कर अर्थव्यवस्था के मामले में दुनिया में पांचवे नंबर पर आ गया है. आज भारत जापान को पछाड़ कर ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में 30 वें नंबर पर आ गया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज भारत हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. यही वजह है कि बीते 9 साल में 54 हजार किलोमीटर की सड़क बनी है. इस दौरान देश में 74 एयरपोर्ट बने हैं. जबकि 70 साल में सिर्फ 74 एयरपोर्ट का निर्माण हुआ. भारत की गरीबी भी 22 प्रतिशत से घट कर 10 फीसदी पर आ गयी है. इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो पोषण सखियों की फिर से नियुक्ति होगी.
झारखंड सरकार को बताया घोटाले की सरकार
जेपी नड़्डा ने मौजूदा झारखंड सरकार को घोटाले की सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा जमीन घोटाला झारखंड में हुआ है. आज जहां देश में गैर भाजपा सरकार है वहां पर शराब का घोटाला होता है. इसके अलावा भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार बंग्लालादेश घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही है. संथाल परगना में आदिवासी महिलाओं का शोषण हेमंत सरकार की संरक्षण में हो रहा है.