मालदा में गरजे जेपी नड्डा, ‘पीशी-भाईपो’ का तोलाबाजी, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार खत्म होगा, बंगाल बनेगा सोनार बांग्ला
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को मालदा में कहा कि ‘पीशी-भाईपो’ की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. राज्य से तोलाबाजी, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार का खात्मा होगा. बंगाल फिर सोनार बांग्ला बनेगा.
कोलकाता/मालदा (आनंद कुमार सिंह) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को मालदा में कहा कि ‘पीशी-भाईपो’ की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. राज्य से तोलाबाजी, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार का खात्मा होगा. बंगाल फिर सोनार बांग्ला बनेगा.
कृषक सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में किसानों के साथ खिचड़ी का भोजन करने के बाद श्री नड्डा ने रोड शो शुरू किया. उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल से ‘पीशी-भाइपो’ की सरकार को हटाकर रहेगी. जनता ने मन बना लिया है कि ममता बनर्जी की सरकार को टा-टा कर देना है.
मालदा के इंग्रेजबाजार के फोआरा मोड़ से रवींद्र मोड़ तक रोड शो में हिस्सा लेने के बाद अपने संबोधन में श्री नड्डा ने कहा कि यह जनसैलाब बताता है कि ममता का जाना और भाजपा का आना तय है. बंगाल की जनता ने तय कर लिया है कि ‘तोलाबाजी, कटमनी, भ्रष्टाचार और अनाचार’ की सरकार को उखाड़ फेंका जायेगा.
Also Read: मालदा में जेपी नड्डा का रोड शो, उमड़ा जनसैलाब
उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता चाहती है कि प्रधानमंत्री मोदी का पैसा बंगाल की धरती को मिले. श्री नड्डा ने एक बार फिर पीएम किसान निधि का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के 11 करोड़ किसानों को सालाना छह हजार रुपये दिये हैं. बंगाल के किसानों को अब तक 14-14 हजार रुपये मिल गये होते. लेकिन, ममता बनर्जी की जिद ने ऐसा नहीं होने दिया.
पीएम किसान के मुद्दे पर नड्डा ने ममता को घेरा
जेपी नड्डा ने कहा कि जब राज्य के 25 लाख किसानों ने सीधे पीएम किसान योजना के लिए आवेदन किया, लेकिन ममता बनर्जी ने उन्हें पैसे लेने से वंचित किया. अब जबकि चुनाव करीब आ गये हैं. किसान ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार को बदलने का मन बना चुके हैं, तब ममता बनर्जी ने कहा कि वह यह राशि देना चाहती हैं.
श्री नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी को अब अपने फैसले पर अफसोस हो रहा है. लेकिन, अब पछताने से क्या होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आ गये हैं और जनता ने मन बना लिया है. बंगाल में कमल खिलेगा और भाजपा की नयी सरकार राज्य की जनता को सीधे उनके खाते में पैसे भेजेगी.
200 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा : नड्डा
तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल के नारे में से न माटी बची, न मानुष बचा. राज्य में तोलाबाजी और तानाशाही की सरकार चल रही है. इस बार भाजपा राज्य में 200 से अधिक सीटें हासिल करेगी. पीशी-भाईपो की सरकार को हटायेंगे.
श्री नड्डा ने चुटकी लेते हुए कहा कि रोड शो से पहले उनके (जेपी नड्डा के) पोस्टर हटाकर दोनों तरफ पीशी-भाईपो के नमस्कार करते हुए पोस्टर लगा दिये गये. ये इसलिए किये गये, क्योंकि वे दोनों खुद उनका स्वागत-नमस्कार करना चाहते हैं. रोड शो में जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री देबश्री चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, सांसद खगेन मुर्मू व अन्य शामिल थे.
Posted By : Mithilesh Jha