15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, कहा- ओ दीदी, आपनी तो ममता, कोखोन थेके होये गेलेन निर्ममता

जेपी नड्डा बर्दवान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. एक दिन पहले बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला था.

बर्दवान, मुकेश तिवारी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर रविवार को करारा हमला बोला. केंद्र प्रायोजित योजनाओं को बंगाल में रोकने से लेकर एसिड अटैक और महिलाओं की तस्करी तक का मुद्दा नड्डा ने उठाया. उन्होंने कहा कि बंगाल में सबसे ज्यादा एसिड अटैक होते हैं. इस मामले में वह देश में नंबर वन है. महिलाओं के अपहरण और मानव तस्करी के मामले में यह प्रदेश तीसरे नंबर पर है.

जेपी नड्डा आज बर्दवान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. एक दिन पहले बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला था. आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को, युवाओं को, आदिवासियों को तथा अन्य संप्रदाय को रोजगार और आवाज नरेंद्र मोदी की सरकार ने दी है.

जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए राशन भेजती है. उस राशन को जरूरतमंद के बीच बांटने की बजाय तृणमूल कांग्रेस के नेता उसकी बंदरबांट कर लेते हैं. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को भ्रष्टाचारी करार दिया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के लिए भी जल जीवन मिशन योजना लागू की थी, लेकिन मौजूदा सरकार उसे लागू करने से मना करती रही.

Also Read: जेपी नड्डा ने बर्दवान में TMC पर बोला हमला- बंगाल में होगा बदलाव, ममता बनर्जी के शासन को बताया ‘जंगलराज’

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते थे कि देश के प्रत्येक गरीब का पक्का मकान हो. इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गयी, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी ने केंद्र सरकार की योजना को बांग्ला आवास योजना में तब्दील कर दिया. इस योजना में तृणमूल के नेताओं ने जमकर गबन किया. जरूरतमंदों को आवास नहीं मिला. पक्के मकान वाले तृणमूल नेताओं को इस योजना का लाभ दिया गया.

जेपी नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत पश्चिम बंगाल में हम चालू करना चाहते हैं, लेकिन मौजूदा सरकार उसे लागू नहीं करने दे रही है. इसकी वजह से यहां के गरीब लोग 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज से वंचित हो रहे हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल महिलाओं पर अत्याचार के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

Also Read: TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी पर अमित शाह का बड़ा हमला, कहा- ‘दीदी के शासन ने बंगाल को दीमक की तरह किया खोखला’

उन्होंने कहा कि महिलाओं के अपहरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में भी बंगाल तीसरे स्थान पर है. यह बंगाल में महिलाओं के सशक्तिकरण का नतीजा और डाटा है. जेपी नड्डा ने कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री शासन में राज्य में महिलाओं की यह दशा है. जेपी नड्डा ने कहा कि दहेज उत्पीड़न के मामले में भी पश्चिम बंगाल पांच राज्यों में पहले स्थान पर है.

जेपी नड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचार की बात करें, तो एसएससी स्कैम आपके सामने ही खुलकर आया है. राज्य में समूचे भ्रष्टाचार की यदि कोई जननी है, तो वह है ममता बनर्जी की सरकार. इस दौरान जेपी नड्डा ने बांग्ला भाषा में भाषण देते हुए कहा कि ओ दीदी, आपनी तो ममता, कोखोन थेके होये गेलेन निर्ममता. इस दौरान कोयला, मवेशी, बालू, पत्थर आदि तस्करी को लेकर भी जेपी नड्डा ने मौजूदा सरकार पर हमला बोला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें