लाइव अपडेट
हमले में 8 बच्चे भी हुए घायल
भाजपा नेताओं के काफिले पर हुए हमले पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस हमले में 8 बच्चे भी घायल हो गये हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा. मेरे बुलेटप्रूफ वाहन के विंडस्क्रीन पर ईंट का प्रभाव देखा जा सकता है. बुलेटप्रूफ वाहन की वजह से मैं बच गया.
Tweet
पीयूष गोयल ने हमलावरों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की
भाजपा नेताओं के काफिले पर पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में हमला करने वाले गुंडों के खिलाफ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कठोरतम कार्रवाई की मांग की है.
Tweet
बंगाल में भाजपा नेताओं पर हमले को केंद्र ने गंभीरता से लिया: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं के काफिले पर गुरुवार को बंगाल के डायमंड हार्बर में हुए हमले की निंदा की. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि केंद्र इस घटना को गंभीरता से ले रहा है.
Tweet
हमले में घायल हुए मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय, लोकतंत्र के लिए शर्म की बात : जेपी नड्डा
बंगाल में भाजपा नेताओं के काफिले पर हुए हमले में मुकुल रॉय और कैलाश विजयवर्गीय घोयल हो गये हैं. लोकतंत्र के लिए यह शर्म की बात है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये बातें कहीं हैं.
Tweet
पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की मुकुल रॉय ने की मांग
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चल रहे भाजपा नेताओं के काफिले पर हुए हमले के बाद श्री रॉय ने यह मांग की है. मुकुल रॉय कभी ममता बनर्जी के बेहद करीबी हुआ करते थे.
Tweet
नड्डा एवं भाजपा नेताओं के काफिले पर हमले पर बंगाल पुलिस का बयान
जेपी नड्डा एवं भाजपा नेताओं के काफिले पर हमले के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपना बयान जारी किया. बंगाल पुलिस ने कहा है कि सभी लोग सुरक्षित हैं और स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि असल में हुआ क्या था.
Tweet
नड्डा के काफिले पर पत्थरबाजी तृणमूल के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने जेपी नड्डा की कार पर पत्थर से हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ताबूत में आखिरी कील साबित होगा. न तो बंगाल इसे बर्दाश्त करेगा, न ही देश. हार के डर से ममता बनर्जी ने यह हमला करवाया है.
Tweet
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा रामकृष्ण मिशन पहुंचे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिला स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम पहुंचे. बुधवार को बंगाल पहुंचे श्री नड्डा के दौरे का आज आखिरी दिन है.
Tweet
राजनाथ सिंह ने की नड्डा के काफिले पर हमले की जांच की मांग
बंगाल में जेपी नड्डा और भाजपा के अन्य नेताओं के काफिले पर हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात की. रक्षा मंत्री ने ट्वीट करके मामले की जांच की मांग की है. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिला स्थित डायमंड हार्बर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया.
Tweet
डरी-सहमी तृणमूल हिंसा पर उतारू है : बिष्ट
दार्जीलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने कहा है कि चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस डरी हुई है और इसलिए विपक्षी दल के नेताओं पर हमले करवा रही है. बंगाल की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार वोट के जरिये उन्हें सत्ता से बेदखल कर देंगे. यही वजह है सत्तारूढ़ दल टीएमसी हिंसा पर उतारू है.
Tweet
ममता दीदी, क्या ये लोकतंत्र है? : फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हमले का एक वीडियो जारी करते हुए, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूछा है कि क्या ये लोकतंत्र है?
Tweet
भूपेंद्र यादव ने भी हमले की निंदा की
वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने जेपी नड्डा, कैलाश विजयवर्गीय और अन्य भाजपा नेताओं के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हुए हमले की निंदा की.
जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय पर कायराना हमला
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और आंध्रप्रदेश के सह प्रभारी सुनील देवधर ने जेपी नड्डा पर हुए हमले की तीखी निंदा की. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर कायराना हमला. धिक्कार है इस जंगलराज पर, बंगाल में तानाशाही का अंधकार है. लेकिन हमेशा काली रात के बाद सुबह होती है. बस कुछ समय और, अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा.
Tweet
बंगाल में निश्चित ही कमल खिलेगा
जेपी नड्डा ने गुरुवार को डायमंड हार्बर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन उनकी ये अराजकता अब ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है और बंगाल में निश्चित ही कमल खिलने वाला है.
Tweet
JP Nadda in Bengal LIVE: कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं पर हमले हो रहे हैं. वर्ष 2021 के चुनाव में पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी भाजपा और वर्तमान में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच लगातार संघर्ष बढ़ रहा है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर गुरुवार (10 दिसंबर, 2020) को डायमंड हार्बर में हमला किया गया. जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले में कई कारों को क्षति पहुंची है. कथित तौर पर एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने इस संबंध में गृह मंत्री को चिट्ठी लिखी, जिसके बाद ममता बनर्जी की सरकार से केंद्र ने रिपोर्ट मांगी है. उधर, नड्डा के काफिले पर हमले के बाद भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस सरकार और बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी की सर्वोच्च नेता ममता बनर्जी पर हमले तेज कर दिये हैं.