आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और पिछड़े वर्ग की लड़कियों को उनकी शिक्षा और विकास के लिए 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. उक्त बातें भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मणिपुर की राजधानी इंफाल में पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कही.
जेपी नड्डा ने बताया कि हमारा लक्ष्य महिलाओं, युवाओं और किसानों को सशक्त करना है. इसके साथ ही हम गरीबों और जरूरतमंदों की मदद भी करेंगे. हमारा फोकस बुनियादी सुविधाओं को बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा पर होगा ताकि समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिले.
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारा आज का घोषणापत्र यह बताता है कि अगले पांच सालों में हमारी सरकार मणिपुर में क्या-क्या करेगी. हमारा घोषणापत्र उचित परामर्श और परिश्रम के साथ तैयार किया गया है. इसके लिए हमने 1.2 लाख लोगों की राय को एकत्र किया और सभी समुदायों के साथ चर्चा की गयी है.
पहले मणिपुर को नाकाबंदी और बंद के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह विकास, शांति, समृद्धि और आगे आने के लिए जाना जाता है. प्रदेश को अब खेल के लिए भी जाना जाता है. हाल के वर्षों में राज्य में काफी बदलाव आया है.