Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा है कि असहिष्णुता का दूसरा नाम ममता बनर्जी है. अपने 2 दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंचे श्री नड्डा ने हेस्टिंग्स स्थित भाजपा कार्यालय में कहा कि राजनीति में सहिष्णुता और विचारों का आदान-प्रदान होना चाहिए, लेकिन बंगाल में ऐसा नहीं है. यहां असहिष्णुता बढ़ी है. ममता बनर्जी ने भाजपा को डिस्टर्ब करने की कोशिश की. कोविड काल में भाजपा के कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया. बावजूद इसके भाजपा नेताओं ने जनता की बढ़- चढ़कर सेवा की.
श्री नड्डा ने कहा कि बंगाल जो कभी अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता था वो आज हिंसा, भ्रष्टाचार और भाई- भतीजावाद के लिए जाना जाता है. 130 भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गयी है. 100 कार्यकर्ताओं का तर्पण तो उन्होंने खुद किया है. बुधवार को भी एक कार्यकर्ता की हत्या की गयी. प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राजनीतिकरण कर दिया गया है, लेकिन प्रशासन को भी यह ध्यान रखना चाहिए कि मौजूदा सरकार हमेशा के लिए नहीं रहने वाली. वर्ष 2021 में भाजपा सत्ता में आयेगी.
उन्होंने कहा कि जंगलमहल में भाजपा का मुकाबला करने के लिए एक अपराधी को जेल से निकाला गया. बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है. ईद के दिन तो छुट्टी दे दी जाती है, लेकिन राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के दिन लॉकडाउन लगा दिया जाता है. बंगाल महिला हिंसा, मानव तस्करी, दुष्कर्म में देश भर में नंबर वन है. अब तो राज्य में होने वाले क्राइम का रिकॉर्ड भी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो को नहीं दिया जाता.
श्री नड्डा ने आरोप लगाया कि केंद्रीय योजनाओं को बंगाल में लागू नहीं किया जाता. राज्य के 75 लाख किसानों को पीएम किसान निधि सम्मान राशि से वंचित किया गया. कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय, वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा के अलावा अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
श्री नड्डा ने हेस्टिंग्स स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अलावा बालुरघाट, मालदा, रानाघाट, बारुइपुर, विष्णुपुर, आसनसोल, बर्दवान सदर, झाड़ग्राम और उलबेड़िया स्थित भाजपा कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन किया. ये कार्यालय वर्चुअल कार्यक्रम के साथ जुड़े थे. भाजपा की ओर से बताया गया कि राज्य में 38 अन्य कार्यालयों का काम चल रहा है. इनमें से 25 स्थानों पर जमीन हासिल करने का काम हो चुका है. 13 स्थानों पर जमीन खोजी जा रही है. इससे पहले श्री नड्डा का कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रदेश भाजपा की ओर से जोरदार स्वागत किया गया.
Posted By : Samir Ranjan.