कौन हैं धनबाद के ओम प्रियदर्शी जिन्हें डिप्टी कलक्टर की परीक्षा में मिला 7वां रैंक, ऐसा रहा उनका अब तक का सफर
ओम प्रियदर्शी ने पीजीडीसीए की भी की है. श्री गुप्ता बताते हैं कि पिता का निधन काफी पहले हो चुका था. अपनी सफलता का श्रेय माता चंचला गुप्ता को देते हैं. इस उपलब्धि पर उनके स्वजन, परिजन व शुभचिंतकों ने बधाई दी है.
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में उप समाहर्ता (डिप्टी कलक्टर) के निर्धारित 50 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा राज्य सरकार को की गई है. इसमें झरिया के ओम प्रियदर्शी गुप्ता भी शामिल हैं. उन्हें सातवां रैंक मिल है. झरिया गांधी रोड निवासी स्व. ओमप्रकाश गुप्ता (अधिवक्ता) के पुत्र ओम प्रियदर्शी गुप्ता फिलहाल डाएट में लेक्चरर हैं. संत कोलंबस कॉलेज से बीएससी (फिजिक्स) श्री गुप्ता ने एमफिल भी की है.
उन्होंने पीजीडीसीए भी की है. श्री गुप्ता बताते हैं कि पिता का निधन काफी पहले हो चुका था. अपनी सफलता का श्रेय माता चंचला गुप्ता को देते हैं. इस उपलब्धि पर उनके स्वजन, परिजन व शुभचिंतकों ने बधाई दी है. जिसमें नवीन वर्णवाल, सुनील तुलस्यान एवं अन्य दोस्तो ने भी ओम की सफलता पर हर्ष जताया है.
18 साल पहले निकला था विज्ञापन :
बताते चलें कि जेपीएससी ने वर्ष 2005 में प्रकाशित 50 पदों के लिए विज्ञापन के आलोक में 23 अप्रैल 2006 को राजधानी के 16 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी. विवादों व अदालती प्रक्रियाओं के बाद दुबारा 19 अक्तूबर 2015 को दुबारा परीक्षा लेने की सूचना जारी हुई. अंतत: तीन जनवरी 2020 को यह परीक्षा आयोजित हुई.