Loading election data...

झारखंड के 19 जिलों में 1 मई से ये कंपनी बेचेगी शराब, जानें क्या होगा बदलाव

राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप एक मई से राज्य के 19 जिलों में झारखंड राज्य विबरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) खुदरा शराब बचेगा. इसके लिए जेएसबीसीएल ने आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है. खुदरा शराब बेचने के लिए राज्य को दस जोन में बांटा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2023 8:13 AM

रांची. राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप एक मई से राज्य के 19 जिलों में झारखंड राज्य विबरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) खुदरा शराब बचेगा. इसके लिए जेएसबीसीएल ने आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है. खुदरा शराब बेचने के लिए राज्य को दस जोन में बांटा गया है. इनमें से दो जोन के लिए ही प्लेसमेंट एजेंसी का चयन हो सका है. पलामू, गढ़वा, लातेहार, गिरिडीह व देवघर जिला में प्लेसमेंट एजेंसी शराब बेचेगी.

जेएसबीसीएल को खुदरा शराब बेचने की जिम्मेदारी

इसके अलावा शेष 19 जिलों में फिलहाल जेएसबीसीएल को खुदरा शराब बेचने की जिम्मेदारी दी गयी है. जिन दुकानों में फिलहाल खुदरा शराब की बिक्री हो रही है, उन दुकानों में शराब की बिक्री की जायेगी. शराब बेचने के लिए दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी रखे जायेंगे. कर्मचारी नियुक्ति की प्रक्रिया जिला स्तर पर पूरी की जायेगी. खुदरा शराब दुकानों से निर्धारित न्यूनतम राजस्व प्राप्त नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दुकानों से बिक्री राशि में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर इसकी जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारी की होगी.

तीन बिंदुओं पर दिये गये सख्त निर्देश

उत्पाद आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने शनिवार को पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एक मई से शराब बिक्री को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. आयुक्त ने पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि एमआरपी से अधिक दर पर शराब बेचने, मिलावट की शिकायत मिलने व अवैध शराब की बिक्री के मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिलों से आये पदाधिकारियों को बताया गया कि इन मामलों की शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Also Read: आर्मी के जवान को ठुड्डी में लगी इंसास से गोली, स्कूल वाहन में गंभीर स्थिति में मिला

दुकान हैंडओवर लेने की प्रक्रिया शुरू

जेएसबीसीएल ने 19 जिलों में दुकान हैंडओवर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मई के प्रथम सप्ताह तक इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. हालांकि, जेएसबीसीएल एक मई से 19 जिलों में खुदरा शराब बेचने लगेगी.

Next Article

Exit mobile version