JSSC Exam : परीक्षा का बहिष्कार करनेवाले 16 अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज, ओएमआर शीट में गड़बड़ी का आरोप

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रति़योगिता परीक्षा 2023 के एग्जाम का बहिष्कार करनेवाले 16 अभ्यर्थियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला पुटकी थाना में दर्ज कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2023 7:14 AM

फॉलोअप

प्रतिनिधि, पुटकी : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रति़योगिता परीक्षा 2023 के एग्जाम का बहिष्कार करनेवाले 16 अभ्यर्थियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला पुटकी थाना में दर्ज कराया गया है. अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट में गड़बड़ी की शिकायत की थी. डीएवी अलकुसा (परीक्षा केंद्र) के प्राचार्य राकेश कुमार सिन्हा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में कहा गया है कि कुमार चंद्रमोहन एवं अन्य अभ्यर्थियों की प्रथम पाली में परीक्षा सुबह साढ़े आठ से साढ़े 10 बजे तक निर्धारित थी.

इसी क्रम में विद्यालय के रूम नंबर 21 में परीक्षार्थियों के सामने नियमानुकूल सील तोड़कर ओएमआर शीट वितरित की गयी. इसी क्रम में एक अभ्यर्थी ने बताया कि उसको ओएमआर अनुपलब्ध है. इसके बाद कुमार चंद्रमोहन ने कमरे में शोरगुल करना शुरू कर दिया. उन्होंने अन्य सभी 15 परीक्षार्थियों को भड़काया. कमरे में उपस्थित 21 में से 16 अभ्यर्थी परीक्षा का बहिष्कार करने लगे तथा आयोग के विरुद्ध बोलना शुरू कर दिये, जबकि नियमानुसार बफर पैकेट से उक्त अभ्यर्थी के मिसिंग ओएमआर के स्थान पर अन्य ओएमआर उपलब्ध करा दिया गया. 21 में से 16 अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया गया. बावजूद इन्होंने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए हंगामा किया.

इन पर दर्ज हुआ मामला

कुमार चंद्रमोहन, संतोष प्रजापति, आशा कुमारी (चतरा), चंद्रदेव पंडित एवं विनय कुमार यादव (गिरिडीह), आभा भारती (रामगढ़), सुनीता कुमारी (बोकारो), मुकेश कुमार दास, पवन कुमार, रवीना कुमारी, कारू दास, गौरंगों कुमार महथा, अंशु चंद्रवंशी, पंकज कुमार शर्मा, निशा कुमारी, अजय साह.

Also Read: धनबाद : ओएमआर शीट में गड़बड़ी के आरोप में 16 अभ्यर्थियों ने किया जेएसएससी परीक्षा का बहिष्कार

Next Article

Exit mobile version