JSSC CGL Admit Card: जारी हुआ झारखंड सीजीएल के दूसरे चरण की परीक्षा का एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड
झारखंड सीजीएल की परीक्षा दो चरणों में 28 जनवरी 2024 और 4 फरवरी 2024 को हो रही है. चार फरवरी की परीक्षा को लेकर आज 28 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर लिंक प्रकाशित की गई है.
JSSC CGL Admit Card 2024: जेएसएससी सीजीएल 2023 की परीक्षा दो चरणों में 28 जनवरी 2024 और 4 फरवरी 2024 को हो रही है. चार फरवरी की परीक्षा को लेकर आयोग ने आज 28 जनवरी 2024 को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर लिंक प्रकाशित कर दिया है. आप जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर चेक या डाउनलोड कर सकते हैं.
JSSC CGL Admit Card 2024: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
-
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाएं
-
होमपेज पर उल्लिखित एडमिट कार्ड पर टैप करें
-
स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, “JGGLCCE-2023 के लिए एडमिट कार्ड लिंक” पर क्लिक करें
-
अब, लिंक पर क्लिक करें और पूछे गए सभी विवरण जैसे “पंजीकरण संख्या” और “पंजीकृत लॉगिन पासवर्ड” भरें
-
कैप्चा कोड दर्ज करें और “लॉगिन” पर क्लिक करें
-
आपका जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा
-
परीक्षा हॉल में और अन्य भविष्य के उद्देश्यों के लिए जेजीजीएलसीसीई एडमिट कार्ड 2024 की एक हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और ले लें
JSSC CGL Admit Card 2024: एडमिट कार्ड में होंगे यह डिटेल्स
-
अभ्यर्थी का पूरा नाम
-
फोटो
-
रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर
-
परीक्षा केंद्र
-
परीक्षा स्थल
-
परीक्षा की तारीख और समय यानी स्लॉट
-
पिता और माता का नाम
-
प्राधिकारी हस्ताक्षर
-
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
-
उम्मीदवार का लिंग
-
परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को निर्देश
Also Read: JSSC CGL 2024: झारखंड सीजीएल का एग्जाम सेंटर का पता बदला, ऐसे करें चेक
JSSC CGL Admit Card 2024: इन पदों पर होगी नियुक्ति
इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 2025 वैकेंसी भरी जाएंगी. भर्ती सहायक शाखा अधिकारी, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी और योजना सहायक पदों के लिए की जा रही है.
-
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी- 863 पद
-
जूनियर सचवालय सहायक- 335 पद
-
श्रम प्रवर्तन अधिकारी -182 पद
-
योजना सहायक-5 पद
-
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी- 195 पद
-
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी- 252 पद
-
अंचल अधिकारी- 185 पद
Also Read: JPSC Recruitment 2024: झारखंड सिविल सेवा के 342 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन
JSSC CGL Exam 2024: कितनी होगी सैलरी
-
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी- लेवल 7- 49900 -142400
-
कनीय सचिवालय सहायक- लेवल 2- 19900- 63200
-
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी- लेवल 6- 35400 – 112400
-
प्लानिंग असिस्टेंट- लेवल 5- 29200 – 93300
Also Read: JSSC CGL Salary Structure: झारखंड सीजीएल में नौकरी करने वाले उम्मीदवारों को कितनी मिलती है सैलरी? जानिए यहां
JSSC CGL Exam 2024: चयन प्रक्रिया
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती दो चरणों के माध्यम से की जाएगी. पहला चरण लिखित परीक्षा (पेपर 1, 2 और 3) की होगी. इसमें सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.
JSSC CGL Exam 2024: परीक्षा पैटर्न
JSSC CGL 2023 का एग्जाम (OMR) पर आधारित होगा. यह परीक्षा तीन फेस में कराई जाएगी. पेपर को 2 घंटे में पूरा करना होगा. पहले पेपर में कुल 120 सवाल होंगे, जिसके लिए 360 अंक निर्धारित किया गया है. वहीं, दूसरे पेपर में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिसके लिए 300 अंक मिलेगा. पेपर तीन में 150 सवाल होंगे, जिसके लिए 450 नंबर दिया जाएगा. बता दें कि कुल सवालों की संख्या 370 होगी. कुल मिलाकर 1100 अंक मिलेंगे. तीन पेपर को पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स को पूरे 6 घंटे का समय दिया जाएगा.