JSSC Recruitment 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग करेगा कांस्टेबल के 4919 पदों पर बहाली

JSSC Recruitment 2024: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) की ओर से कांस्टेबल के 4919 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Prachi Khare | January 20, 2024 8:06 AM

JSSC Recruitment 2024: दसवीं पास उम्मीदवारों को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कांस्टेबल के पद पर सरकारी नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: IBPS Calendar 2024: आईबीपीएस पीओ-एसओ, क्लर्क भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) की ओर से कांस्टेबल के 4919 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 4919

कांस्टेबल (रेगुलर) 3799

कांस्टेबल (बैकलॉग) 1120

आप कर सकते हैं आवेदन

मान्यताप्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं पास करनेवाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के पात्र हैं. कांस्टेबल के इन पदों पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल झारखंड के मूल निवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को दिया जायेगा. दावा न करने वाले अभ्यर्थी को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा. अन्य राज्य के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा.

शारीरिक योग्यता

पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 148 सेमी तय है. पुरुष उम्मीदवारों का सीना कम से कम 81 सेमी होना चाहिए.

आयु सीमा

आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय है.

वेतनमान

कांस्टेबल के पद पर अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 21,700 – 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा.

आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 22 जनवरी, 2024 से शुरू होंगे.

अंतिम तिथि : 14 फरवरी, 2024.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://jssc.nic.in

Next Article

Exit mobile version