Loading election data...

जेयू के हॉस्टल सुपर ने किया विस्फोटक दावा, विश्वविद्यालय में वर्षों से हो रही रैगिंग,अधिकारियों को थी जानकारी

सुपर का कहना है कि अधिकारियों को पता था कि पूर्व छात्र अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहे हैं और उनका काफी दबदबा है. वे नये छात्रों को अपना परिचय देने के लिए रूम में बुलाते थे. प्रथम वर्ष के छात्रों से खाना मंगवाया जाता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2023 11:57 AM

जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मृत्यु के बाद इस घटना की अलग-अलग पहलुओं से जांच की जा रही है. इस प्रक्रिया में जादवपुर विश्वविद्यालय के हॉस्टल सुपर ने चौंकाने वाली जानकारी दी है. एक बातचीत में हॉस्टल सुपर ने बताया कि घटना के दिन हॉस्टल का दरवाजा बंद रखने या खोलने का निर्देश उसने नहीं दिया था. यह सब हॉस्टल के सीनियर व पूर्व छात्र ही कर रहे थे. हॉस्टल सुपर ने दावा किया कि जादवपुर में पिछले कुछ वर्षों से रैगिंग हो रही है. जब नये छात्र दाखिला लेते थे, तो सुपर, हॉस्टल का निरीक्षण करने जाते थे, ताकि फ्रेशर्स छात्रों को कोई परेशानी न हो. हॉस्टल सुपर के निरीक्षण करने पर वहां अवैध रूप से रह रहे पूर्व छात्र आपत्ति जताते थे.

रैगिंग की अधिकारियों को थी जानकारी

वे नहीं चाहते थे कि कोई सुपर या अधिकारी आकर हॉस्टल का निरीक्षण करे या निगरानी रखे. इस सुपर का कहना है कि अधिकारियों को पता था कि पूर्व छात्र अवैध रूप से हॉस्टल में रह रहे हैं और उनका काफी दबदबा है. वे नये छात्रों को अपना परिचय देने के लिए रूम में बुलाते थे. प्रथम वर्ष के छात्रों से खाना मंगवाया जाता था. उनसे छोटा-मोटा काम करवाया जाता था. रात के समय नये छात्रों को देखने के लिए होस्टल में जाता था, तो सीनियर व पूर्व छात्र उनसे सवाल करते थे कि वह यहां क्यों आये हैं. सुपर का कहना है कि हॉस्टल के रूम व छत पर बैठकर ही वे मदिरा व गांजा का सेवन करते थे. विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों का इतना प्रभाव व दबदबा रहता था कि कोई उनसे उलझने की हिम्मत नहीं करता था.

Also Read: कह रही बंगाल की जनता, प्रधानमंत्री पद पर विराजें ममता : फिरहाद हकीम
जेयू में अब बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं

जादवपुर विश्वविद्यालय में संदिग्ध हालात में छात्रावास भवन की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरकर प्रथम वर्ष के एक छात्र की मौत के बाद कैंपस में अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. गुरुवार को यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार स्नेहामंजु बसु ने नियमों का एक नया सेट जारी करते हुए कहा कि बिना आइडी कार्ड के अब कोई भी जादवपुर यूनिवर्सिटी में प्रवेश नहीं कर पायेगा. जो कोई भी विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करना चाहता है उसे जादवपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी वैध आइडी पेश करनी होगी. परिसर में शराब या अन्य मादक पदार्थों के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जो भी इसमें लिप्त पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्र की मौत मामले में आसनसोल का आसिफ गिरफ्तार, देखें VIDEO
यूनिवर्सिटी कैंपस में शराब व अन्य मादक पदार्थों के सेवन पर होगी कड़ी कार्रवाई

एक संवाददाता सम्मेलन में जादवपुर विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार स्नेहामंजु बासु ने जानकारी दी कि छात्रों सहित सभी स्टेकहोल्डर्स से कहा गया है कि वे नये नियमों का पालन करते हुए कैंपस में शांति बनाये रखेंगे. जो कोई भी परिसर में प्रवेश करना चाहता है, उसे जादवपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी वैध आइडी कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा. जेयू द्वारा जारी आइडी कार्ड के अभाव में, व्यक्ति को पहचान का वैध प्रमाण दिखाना होगा और जिस व्यक्ति से वह मिलने जा रहा है उसका विवरण भी देना होगा. वाहनों, दो पहिया या चार पहिया वाहनों पर विश्वविद्यालय द्वारा जारी जेयू स्टिकर होना अनिवार्य होगा.

Also Read: जेयू : जादवपुर छात्र की मौत के मामले में शिक्षा विभाग ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का किया गठन
रजिस्ट्रार ने जारी किया नोटिस

रजिस्ट्रार ने घोषणा की है कि कैंपस की मुख्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने पर विचार किया जा रहा है. ‘सीसीटीवी कैमरे गेट, मुख्य छात्रावास परिसर के गेट और अधिक आवाजाही वाले स्थान पर लगाये जायेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया, ‘कक्षाओं या गलियारों में कोई सीसीटीवी नहीं लगाया जायेगा, लेकिन परिसर अब सीसीटीवी निगरानी में रहेगा.

Also Read: जादवपुर विश्वविद्यालय : स्वप्नदीप की डायरी से मिले पत्र में हैंडराइटिंग दीप शेखर दत्ता की
जादवपुर घटना में शामिल आरोपियों को चिन्हित कर सामने ला रही पुलिस

 जादवपुर में स्वप्नदीप कुंडू नामक बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू नामक की मौत के मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) शंखशुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस काफी गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है. मौत से जुड़े हर पहलुओं की जांच की जा रही है. अब तक इस मामले में नौ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जांच अभी भी जारी है. जांच में जिन-जिन लोगों पर संदेह हो रहा है, सभी को थाने में या लालबाजार में बुलाकर पूछताछ की जा रही है. इस घटना में जो भी शामिल हैं, उन्हें चिन्हित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इस घटना में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा. जल्द पुलिस इस मामले की जांच पूरी कर लेगी.

Also Read: जादवपुर विश्वविद्यालय : स्वप्नदीप की डायरी से मिले पत्र में हैंडराइटिंग दीप शेखर दत्ता की

Next Article

Exit mobile version