जेयू में छात्र की मौत का मामला : विश्वविद्यालय के दो छात्र गिरफ्तार, यौन उत्पीड़न की आशंका

पुलिस ने तस्वीरों सहित जेयू छात्रों के सोशल मीडिया पोस्टों का संज्ञान लिया है, जो बताते हैं कि मृतक की रैगिंग में यौन उत्पीड़न का तत्व शामिल था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि छात्रावास में रहने वालों ने उसे निश्चित रूप से परेशान किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2023 11:00 PM

जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की रहस्यमय हालात में हॉस्टल की बालकनी से गिरकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने विश्वविद्यालय के दो छात्रों दीपशेखर दत्ता (19) और मनोतोष घोष (20) को गिरफ्तार किया है. बांकुड़ा जिले के बांकुड़ा सदर थानाक्षेत्र के मचानटोला फैमस गली निवासी दीपशेखर इकोनॉमिक्स द्वितीय वर्ष का छात्र है, जबकि मनोतोष हुगली जिले के आरामबाग के सर्कस मठ का रहने वाला है. वह सोशियोलॉजी विभाग में द्वितीय वर्ष का छात्र है.

दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने रविवार को अलीपुर कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया. अदालत ने दोनों आरोपी छात्रों को 22 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. इस मामले में पुलिस पहले ही विश्वविद्यालय से वर्ष 2022 में पास करनेवाले छात्र सौरभ चौधरी को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने छात्र के साथ यौन उत्पीड़न की आशंका भी जतायी है.

पुलिस ने तस्वीरों सहित जेयू छात्रों के सोशल मीडिया पोस्टों का संज्ञान लिया है, जो बताते हैं कि मृतक की रैगिंग में यौन उत्पीड़न का तत्व शामिल था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा : छात्रावास में रहने वालों ने उसे निश्चित रूप से परेशान किया था. हो सकता है कि उसका किसी प्रकार का यौन उत्पीड़न किया गया हो. हम मामले की जांच कर रहे हैं.

Also Read: जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत के मामले में पिता ने दर्ज करवायी प्राथमिकी, चाचा ने लगाया रैगिंग का आरोप

पुलिस का कहना है कि जांच में मिले तथ्यों के आधार पर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सौरभ चौधरी को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ में दीपशेखर एवं मनोतोष के नाम का पता चला. यह भी जानकारी मिली कि स्वप्नदीप को जादवपुर विश्वविद्यालय के सीनियर छात्र मनोतोष ने ही अपना गेस्ट बनाकर हॉस्टल के 68 नंबर कमरे में रखा था.

दीपशेखर एवं मनोतोष पर सौरभ के साथ मिलकर स्वप्नदीप को देर रात तक लगातार दो दिनों तक परेशान करने का आरोप लगा है. इसके बाद दोनों छात्रों से जादवपुर थाने में लंबी पूछताछ की गयी. उनके मोबाइल फोन की भी जांच की गयी. दोनों पर लगे आरोपों पर उनका बयान लेने के बाद उनके बयानों में विसंगतियां पायी गयीं. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: बंगाल : जादवपुर यूनिवर्सिटी में हॉस्टल की बालकनी से गिरकर छात्र की मौत,परिजनों ने लगाया हत्या व रैगिंग का आरोप

हो रही है उच्चस्तरीय जांच, जल्द पकड़े जायेंगे आरोपी : सीपी

इधर, मामले में कोलकाता पुलिस के आयुक्त विनीत गोयल ने कहा कि स्थानीय जादवपुर थाने की पुलिस के अलावा लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारी काफी गंभीरता से जांच कर रहे हैं. डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी पूरे मामले की जांच की गति पर नजर रखे हुए हैं. अबतक इस मामले में जुड़े होने के आरोप में विश्वविद्यालय के एक पूर्व एवं दो वर्तमान छात्रों को गिरफ्तार किया गया है.

अब तक की जांच में कुछ और आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है. और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. पुलिस इस मामले की जांच जल्द समाप्त करेगी और इससे जुड़े आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा. गौरतलब है कि बांग्ला भाषा में प्रथम वर्ष के छात्र स्वप्नदीप कुंडू की बुधवार रात करीब पौने 12 बजे विश्वविद्यालय के छात्रावास की बालकनी से कथित रूप से गिरने से मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version