14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक आयोग करे गुजरात पुल हादसे की जांच : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि गुजरात पुल हादसे की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के अधीन एक न्यायिक आयोग का गठन होना चाहिए. ममता बनर्जी ने कहा मैं इस घटना से स्तब्ध हूं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को कहा कि गुजरात पुल हादसे की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के अधीन एक न्यायिक आयोग का गठन होना चाहिए. उन्होंने यह आश्चर्य भी जताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियां उन लोगों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही हैं जो इस त्रासदपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार मृतकों के परिवारों के सदस्यों की मदद करने में विफल रही है क्योंकि वह आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में व्यस्त है.

Also Read: बोलपुर के लॉटरी व्यापारी को सीबीआई ने निजाम पैलेस में बुलाकर की पूछताछ
ममता बनर्जी ने कहा, मैं इस घटना से स्तब्ध हूं

ममता बनर्जी ने कहा मैं इस घटना से स्तब्ध हूं. मैं उन परिवारों के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं जिन्होंने अपनों को खोया है. मैं समझती हूं कि गुजरात पुल हादसे की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के अंतर्गत एक न्यायिक आयोग होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने चेन्नई रवाना होने से पहले कोलकाता हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से यह बात कही.

Also Read: तापस मंडल ने कहा – लोगों को भेजकर पैसे लेते थे माणिक, करीब 20 करोड़ का हुआ लेन-देन
ईडी, सीबीआई मामले की करे जांच

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिन लोगों ने पुल का मरम्मत कार्य किया है, उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. ED, सीबीआई या अन्य एजेंसियां इस पुल के गिर जाने के लिए जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं कर रही हैं ? ममता बनर्जी चेन्नई इसलिए पहुंची हैं क्योंकि उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एन गणेशन ने तीन नवंबर को अपने बड़े भाई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आने का न्यौता दिया है. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने इस त्रासदपूर्ण घटना में गुजरात सरकार की भूमिका की आलोचना की लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.

Also Read: West Bengal: 2791 कैंप के साथ शुरू हुआ दुआरे सरकार अभियान, पहले दिन 2.69 लाख लोगों ने उठाया लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें