मुंबई एयरपोर्ट पर खो गया जूही चावला का डायमंड का झुमका, एक्ट्रेस ने खोजने वाले को इनाम देने का किया ऐलान

juhi chawla diamond earring lost at mumbai airport seeking help from people by posting bud : बॉलीवुड की चर्चित एक्‍ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने कुछ देर पहले ही एक ट्रवीट किया है और जानकारी दी है कि उनका डायमंड का झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इसे ढूंढ कर लाने वाले को इनाम देने की बात कही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 10:18 AM

Juhi Chawla diamond earring lost : बॉलीवुड की चर्चित एक्‍ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने कुछ देर पहले ही एक ट्रवीट किया है और जानकारी दी है कि उनका डायमंड का झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर इसे ढूंढ कर लाने वाले को इनाम देने की बात कही है. उन्‍होंने लोगों से मदद मांगते हुए बताया है कि वह इसे पिछले 15 सालों से पहनती आ रही थीं. जूही चावला को सोशल मीडिया पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रहा है.

उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा,’ आज सुबह (रविवार को) मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी. Emirates Counter पर मैंने चेकइन किया, सिक्योरिटी चेक हुआ, इस बीच मेरा डायमंड झुमका कहीं गिर गया. अगर कोई मेरी मदद कर पाता है तो मैं बहुत ज्‍यादा खुश हो जाऊंगी. आप प्‍लीज पुलिस को इसकी जानकारी दीजिए, मुझे आपको इनाम देने में खुशी होगी. यह मेरा मैचिंग पीस है, जिसे मैं पिछले 15 सालों से पहनती आ रही हूं. प्‍लीज मेरी मदद करें.’

अपने इस पोस्‍ट के साथ डायमंड ईयररिंग का दूसरे मैचिंग पीस की तसवीर भी साझा की है. उनके इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ मैम क्‍या आप उसे इसके बदले इसका डबल इनाम देंगी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ डायमंड है भाई, खोने पर किसी का भी खून सूख जाएगा.’ हालांकि कई यूजर्स इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.

बता दें कि, 90 के दशक की बेहद ही क्‍यूट और खूबसूरत अदाकरा जूही चावला ने शादी के बाद एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली है. वह अपना ज्‍यादा वक्‍त अपने परिवार को देती हैं. बॉलीवुड में एक सफल पारी खेलने के बाद उन्‍होंने जय मेहता से शादी कर ली थी. अभिनेत्री अपनी मैरिड लाईफ इंज्‍वॉय कर रही हैं. उनके दो बच्‍चे जाह्नवी और अर्जुन हैं.

पिछले दिनों एक इंटरव्‍यू में जूही चावला ने बताया था कि आखिर क्‍यों उन्‍होंने जय के साथ अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. जूही चावला ने राजीव मसंद के साथ हुए एक इंटरव्‍यू में बताया था कि,’ मुझे अपने करियर की डर था तभी मुझे कामयाबी हासिल हुई थी. मैं इंडस्‍ट्री में अच्‍छा काम कर रही थी और तब जय मेरी जिंदगी में आये. मैं अपने करियर को जारी रखना चाहती थी इसलिए मैंने बीच के रास्‍ते को चुना. मैंने किसी को इस बारे में नहीं बताया और शादी में लग गई.’

Posted By : Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version