Kanpur News: ड्रोन कैमरे की निगरानी के बीच आज गुजरेगा जुलुस-ए-मोहम्मदी, इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन
कानपुर में जुलूस मार्ग पर खुफिया कैमरों समेत पैरामिलेट्री, आरएएफ, पीएसी समेत पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. किसी भी अफवाह या गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाएगी.
कानपुर शहर में जुलुस-ए-मोहम्मदी पुलिस के कड़े पहरे के बीच गुरुवार को निकलेगी. कमिश्नरेट पुलिस ने आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जुलूस मार्ग पर खुफिया कैमरों समेत पैरामिलेट्री, आरएएफ, पीएसी समेत पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. किसी भी अफवाह या गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाएगी.
जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर बुधवार को दिनभर पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीमें जुलूस मार्ग का निरीक्षण करती रहीं. जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, थानेदारों को दिशा निर्देश दिये और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. पूरे रूट पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिये जगह-जगह पर बेरीकेडिंग लगाई गई. जुलूस के दौरान 123 ड्रोन हर गतिविधि कैद करेंगे, जिसकी मॉनीटरिंग कंट्रोल रूम से की जाएगी. जगह-जगह पर पीटीजेड कैमरे और सीसीटीवी पहले लगाए जा चुके हैं. साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखेगी.
Also Read: साइबर फ्रॉड में मथुरा यूपी का जामताड़ा बना, कानपुर से आगे निकला झांसी,आईआईटी ने किया सर्वे…
कमिश्नरेट ने की अपील
पुलिस कमिश्नरेट ने अपील की है कि जुलूस में कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक ध्वज लेकर न शामिल हों. सभी अंजुमन पर्याप्त संख्या में अपने-अपने वॉलंटियर्स लगाएं. जमीयत जो कि जुलूस आयोजित करने की संस्था है द्वारा जूलुस में किसी भी लोडर, छोटा हाथी आदि को शामिल करने पर प्रतिबंधित किया गया है. सख्त निर्देश दिये गए हैं कि जुलूस में डीजे शामिल न हों. पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार ने बताया कि जुलूस-ए-मोहम्मदी पर सभी आयोजकों से शहरकाजी, मौलवी और धर्मगुरुओं द्वारा अपील की गई कि आयोजन बेहद अनुशासित रहे.
इन रूटों पर रहेगा आज डायवर्जन
● घंटाघर चौराहे से कोई भी वाहन मूलगंज की तरफ नहीं जा सकेगा. ऐसे वाहन कोपरगंज या एक्सप्रेस वे रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जा जाएंगे.
● बड़ा चौराहा से कोई भी वाहन कोतवाली की तरफ नहीं जा सकेगा. ऐसे वाहन उर्सला कट से यू-टर्न लेकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
● उर्सला कट से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन यू-टर्न लेकर अपने गन्तव्य को जाएंगे.
● कोतवाली चौराहा से कोई भी वाहन परेड की तरफ नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन बडा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.