July 2022 Festivals List: शुरू होगा जुलाई महीना, रथ यात्रा से लेकर सावन सोमवार देखें त्योहारों की लिस्ट
July 2022 Vrat and Festivals List: जुलाई का महीना शुरु होने वाला है. जुलाई में सावन का महीना शुरू होता है. इस एक महीने में महादेव की पूजा अर्चना की जाती है. गुरु पूर्णिमा का त्योहार भी इसी महीने है. यहां जानें जुलाई महीने के अन्य व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट...
जुलाई माह की शुरूआत होने जा रही है. इस महीने में कई बड़े व्रत त्योहार पड़ने वाले हैं. इस महीने के पहले दिन ही रथ यात्रा का पर्व मनाया जाएगा. जुलाई में सावन का महीना शुरू होता है. इस एक महीने में महादेव की पूजा अर्चना की जाती है. इसी माह चातुर्मास भी आरंभ हो जाएंगे और भगवान विष्णु चार मास के लिए निद्रा में चले जाएंगे. गुरु पूर्णिमा का त्योहार भी इसी महीने है. यहां जानें जुलाई महीने के अन्य व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट…
01 जुलाई शुक्रवार – पुष्य नक्षत्रयुता रथयात्रा –
इस बार रथ यात्रा द्वितीया तिथि का प्रारंभ 30 जून को सुबह 10 बजकर 49 मिनट से हो रहा है. वहीं यह तिथि 1 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 9 मिनट तक रहेगी. चूंकि हिंदू धर्म में किसी भी चीज का प्रारंभ उदयातिथि पर होता है, एसे में इस साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 1 जुलाई यानी शुक्रवार से शुरू होगी.
-
03 जुलाई रविवार – वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
-
05 जुलाई मंगलवार – स्कन्द षष्ठी व्रत
-
07 जुलाई गुरूवार- श्री दुर्गाष्टमी व्रत
-
10 जुलाई रविवार – हरिशयनी एकादशी व्रत सबका
-
11 जुलाई सोमवार – सोमवार प्रदोष व्रत, जया पार्वती व्रत
-
13 जुलाई बुधवार – आषाढ़ी पूर्णिमा
14 जुलाई गुरूवार- श्रावण मास कृष्ण पक्षारम्भ-
इस साल सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक रहेगा. मान्यताओं के अनुसार सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए बेहद खास होता है. ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति सावन के प्रत्येक सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती हैं.
-
16 जुलाई शनिवार – संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत
-
18 जुलाई सोमवार – श्री नागपंचमी व्रत
-
19 जुलाई मंगलवार – भौम व्रत, गौरी दुर्गा पूजा
-
24 जुलाई रविवार – कामदा एकादशी व्रत सबका
-
25 जुलाई सोमवार – सोमवार प्रदोष व्रत
-
26 जुलाई मंगलवार – मास शिवरात्रि व्रत
-
28 जुलाई गुरूवार- स्नान – दान – श्राद्धादि की अमावस्या
-
29 जुलाई शुक्रवार – श्रावण मास शुक्ल पक्षारम्भ