बालेश्वर में ग्रामीण जलापूर्ति और स्वच्छता (आरडब्ल्यूएसएस) विभाग के जूनियर इंजीनियर संजय कुमार नायक रविवार को बालेश्वर जिले के बलियापाल इलाके में अपने सरकारी आवास के अंदर मृत पाये गये. जानकारी के मुताबिक, संजय शनिवार की रात खाना खाने के बाद अपने आवास में सोये थे. आज सुबह संजय को मृत देखकर उनके कार्यालय के कुछ कर्मचारी हैरान रह गये और घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बलियापाल थाना की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उनकी मौत किस कारण से हुई, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
हाथी ने एक किसान को कुचलकर मार डाला
ढेंकनाल सदर रेंज अंतर्गत चौलिया के पास रविवार को हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. मृतक की पहचान ढेंकनाल जिले के चौलिया गांव के निवासी ब्रह्मानंद नायक के रूप में की गयी है. सूत्रों के अनुसार, ब्रह्मानंद किसी काम से अपने खेत में गया था, जहां जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया और उसे कुचलकर मार डाला. घटना की सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. इस बीच, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि जंगली हाथी काफी समय से गांव के आसपास घूम रहे हैं और वे गांव में भटक कर रातों की नींद हराम कर रहे हैं.
Also Read: ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में अब ऐसी ड्रेस पहन कर आने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री
नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कैद की सजा
बामड़ा प्रखंड गोबिंदपुर थाना अंचल की एक 13 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में अदालत ने अभियुक्त को 20 साल की कैद सजा सुनायी है. साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना न देने से दो साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. जानकारी के अनुसार, झारसुगुड़ा का प्रदीप किसान (34) पीड़िता के पिता के साथ श्रमिक के तौर पर काम करता था. प्रदीप का पीड़िता के घर भी आना जाना था. 18 मार्च, 2021 को प्रदीप ने पीड़िता के पिता को 30 रुपये देकर ताड़ी लाने भेजा था. पीड़िता की मां पानी भरने घर से बाहर जाने के बाद प्रदीप ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था. मां के पानी भर कर घर लौटने पर पीड़िता ने दुष्कर्म की बात अपनी मां को बतायी. परिजनों ने गोबिंदपुर थाना जाकर प्रदीप के खिलाफ दुष्कर्म का शिकायत दर्ज किया था. गोबिंदपुर पुलिस पोक्सो एक्ट के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी प्रदीप किसान को गिरफ्तार किया था और तबसे आरोपी प्रदीप जेल में था.शनिवार को संबलपुर पोक्सो अदालत में मामले की सुनवाई पूरी होने पर न्यायाधीश अभिलाष सेनापति ने 17 गवाहों के बयान रिकॉर्ड करने के बाद प्रदीप को 20 साल की कारावास और एक लाख रुपया जुर्माना भरने की सजा सुनायी. वहीं दफा 506 में तीन महीने की जेल और पांच हजार रुपये जुर्माना भरने का अतिरिक्त सजा भी सुनायी है. अदालत ने जिला कानून सेवा प्राधिकरण को पीड़िता के परिवार को मुआवजा देने का भी निर्देश पारित किया है. सरकार की ओर से सरकारी वकील संतोष पंडा ने मामले की पैरवी की.
रेलवे मंत्री ने बाबा धवलेश्वर मंदिर में आशीर्वाद लिया
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कटक के आठगढ़ में प्रसिद्ध बाबा धवलेश्वर पीठ का दौरा किया. इस दौरान श्री वैष्णव ने पूजा-अर्चना की और बाबा धवलेश्वर का आशीर्वाद लिया. पुजारियों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें सदियों पुराने मंदिर के पुनर्विकास की आवश्यकता से अवगत कराया. श्री वैष्णव ने पुजारियों से चर्चा की और मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन स्थल बनाने का आश्वासन दिया. उन्होंने हैंगिंग ब्रिज के बारे में भी जानकारी ली और जिला कलेक्टर के साथ मिलकर जीर्णोद्धार कार्य कराने का वादा किया. अपने मंदिर दौरे के बाद श्री वैष्णव आठगढ़, बड़ंबा और नरसिंहपुर में निर्धारित बैठकों के लिए रवाना हुए.
गोवा के सीएम ने किये श्रीजगन्नाथ के दर्शन
पुरी : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को ओडिशा के पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. सावंत ने सुबह अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर में दर्शन किये. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह केवल मंदिर में पूजा करने के लिए ओडिशा आये हैं. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रार्थना की है. सावंत ने कहा कि उन्होंने लोगों की भलाई के लिए भी प्रार्थना की. उनकी सरकार अब गोवा में कल्याण और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने अयोध्या और काशी विश्वनाथ में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के अलावा पुरी में जगन्नाथ मंदिर के आसपास विभिन्न विकासात्मक पहलों की सराहना की.