Junior Hockey WC: बेल्जियम से दो-दो हाथ करने को तैयार भारत, सेमीफाइनल में जगह बनाने को बेताब है टीम इंडिया
Junior Hockey World Cup 2021: भारतीय टीम जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को यूरोपीय दिग्गज बेल्जियम के खिलाफ उतरेगी.
Junior Hockey World Cup 2021 : दो धमाकेदार जीत के बाद लय हासिल कर चुकी गत चैंपियन भारतीय टीम एफआइएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को यूरोपीय दिग्गज बेल्जियम (India vs Belgium) के खिलाफ उतरेगी, तो उसकी उम्मीदें शानदार फॉर्म में चल रहे अपने ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञों पर टिकी होंगी. खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम को पहले मैच में फ्रांस ने 5-4 से हराकर उलटफेर कर दिया था. इसके बाद हालांकि भारत ने वापसी करते हुए कनाडा को 13-1 और पोलैंड को 8-2 से हराकर पूल बी में दूसरा स्थान हासिल किया.
Here comes the Knockouts. ⚔️
8️⃣ teams are set to lock horns for a semi-final spot. Who will make it? 🧐
Catch them all on Star Sports 3 and Star Sports 1. 📺#IndiaKaGame #JWC2021 #RisingStars pic.twitter.com/NQX62rrtOq
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 30, 2021
तीसरी बार खिताब जीतने के लिए भारत को अब हर मैच में उम्दा प्रदर्शन करना होगा. बेल्जियम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल लखनऊ में 2016 में खेले गए फाइनल का दोहराव होगा, जिसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. यह मुकाबला बराबरी का होगा और मौकों को भुनाने में कामयाब रहने वाली टीम ही जीतेगी. भारत के पास उत्तम सिंह, अराइजीत सिंह हुंडल, सुदीप चिरमाको और मनिंदर सिंह जैसे स्ट्राइकर हैं. उत्तम और मनिंदर ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा पेनाल्टी कॉर्नर में अनेक विकल्प होने का भी भारत को फायदा है.
Also Read: IPL 2022 में अब साथ नहीं दिखेंगे जय-वीरु, धोनी ने अपने पुराने साथी पर नहीं जताया भरोसा! फैंस भी हुए हैरान
आज खेले जायेंगे क्वार्टर फाइनल के सभी मुकाबले
उपकप्तान संजय कुमार, हुंडल, शारदानंद तिवारी और अभिषेक लाकड़ा ने गोल किये हैं. संजय खास तौर पर शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने फ्रांस और कनाडा के खिलाफ हैट्रिक लगायी. हुंडल ने भी पोलैंड के खिलाफ तीन गोल किये.
-
मैच-1 : जर्मनी-स्पेन (सुबह 10:30 बजे से)
-
मैच-2 : नीदरलैंड-अर्जेंटीना (13:30 बजे से)
-
मैच-3 : फ्रांस-मलयेशिया (16:30 बजे से)
-
मैच-4 : बेल्जियम-भारत (19:30 बजे से)
पाकिस्तान ने अमेरिका को दी मात
अब्दुल राणा ने हैट्रिक सहित चार गोल जबकि अबुजार ने तीन गोल दागे, जिससे पाकिस्तान ने अमेरिका को मंगलवार को यहां 18-2 से रौंदकर एआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप के नौवें से 12वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैच के लिए क्वालिफाइ किया. पाकिस्तान नौवें से 12वें स्थान के क्लासीफिकेशन मुकाबले में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. दक्षिण अफ्रीका ने नौवें से 16वें स्थान के एक अन्य मैच में कनाडा को 7-3 से हराया. दिन के अन्य क्लासीफिकेशन मैच में पोलैंड ने चिली को 2-1 से हराया और अब नौवें से 12वें स्थान के मुकाबले में कोरिया से भिड़ेगा.