IIT- ISM में जूनियर टेक्नीशियन ने शादी से 10 दिन पहले की आत्महत्या, 40 दिनों के भीतर दूसरा मामला
धनबाद के IIT- ISM में सोमवार को जूनियर तकनीशियन दीपक कुमार ने शादी से 10 दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक बिहार के औरंगाबाद के बंधुबिघा का रहने वाला था. मृतक दीपक IIT- ISM में इलेक्ट्रॉनिक विभाग में कार्यरत था.
Jharkhand News: धनबाद के IIT- ISM में सोमवार को जूनियर तकनीशियन ने अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जूनियर तकनीशियन दीपक कुमार संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक विभाग में कार्यरत था. उसने स्टॉफ क्वार्टर टाइप 2/44 के बाथरूम में गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी. दीपक की उम्र 26 वर्ष थी. उसने 2021 में संस्थान में जूनियर तकनीशियन के पद ज्वाइन किया था. वह मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिला का रहना वाला है. औरंगाबाद में उसका गांव बंधुबिघा, थाना ओबरा, पोस्ट रामनगर अंतर्गत आता है. उसके पिता का नाम रामभवन सिंह है. वह गांव पर ही रहते हैं. दीपक की मृत्यु की सूचना उसके पिता को दे दी गयी है. उसकी मृत्यु की सूचना पाकर मुनिडीह में रहने वाले सगे चाचा आईआईटी आईएसएम पहुंचे थे. दीपक अपने सरकारी क्वार्टर में अकेला रहता था. उसका शव एसएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है.
पहले खुद को खुद जलाने की कोशिश की
दीपक ने फांसी लगाने से पहले खुद को जलाने की कोशिश की. उसके शव को जब पहली बार देखा गया, उसके चेहरे और हाथों जलने के ताजा जख्म थे. उसके बाल भी जले हुए थे. चेहरे का कुछ झुलसा हुआ था. इससे ऐसा लग रहा है. जब वह खुद को जला कर मार डालने में नाकामयाब रहा तब उसने बाथरूम में गीजर के रॉड के सहारे गमछे का फंदा बनाकर उस पर झूल गया.
दोपहर में चला पता
दीपक द्वारा आत्महत्या कर लेने का पता चला, जब सोमवार दोपहर 2.30 बजे के करीब भूली से उसके होने वाले ससुर उससे मिलने पहुंचे थे. उन्होंने पहले दरवाजा खटखटाया फिर काफी आवाज दी लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था. उनकी आवाज सुन कर पड़ोस में रह रहे उसके सहकर्मी का परिवार बाहर आ गया. सभी ने उसे आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने के बाद इसकी जानकारी संस्थान के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर को दी. उन्होंने भी प्रयास किया. जब दरवाजा नहीं खुला तब खिड़की का शिशा तोड़कर देखा गया तब पता चला की उसने अंदर खुदकुशी कर ली है. इसके मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. धनबाद थाना से पुलिस बल के पहुंचने के बाद उसके क्वार्टर का दरवाजा तोड़ा गया. फिर उसका शव बाथरूम में फंदे झुलता मिला. हालांकि उसका पैर फर्श पर था.
26 जनवरी, 2023 को होनी थी शादी
दीपक की शादी 26 जनवरी, 2023 को होने वाली थी. उसकी बारात औरंगाबाद से धनबाद में भूली आने वाली थी. उसकी शादी के कार्ड भी छप चुकी थी. पुलिस को उसके क्वार्टर से उसकी शादी के कई कार्ड मिले हैं. संस्थान के सहकर्मियों के अनुसार उसने कुछ कार्ड को बांट चुका था. पुलिस शादी के कार्ड को अपने साथ ले गयी है. साथ ही मुनिडीह से आये चाचा से बातचीत कर आत्महत्या के वजहों की जांच कर रही है.
बीटेक का छात्र था दीपक
दीपक किसी छोटे प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. वह अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. यहां वह पढ़ाई के साथ नौकरी भी कर रहा था. आईआईटी प्रबंधन ने उसे पढ़ायी करते रहने की अनुमति दे रखी थी. संस्थान में उसके सहकर्मी और उससे जानने वाले बताते हैं. कुछ दिनों पहले ही उसने अपना जन्मदिन मनाया था. तब वह काफी खुश था. वह हर सामाजिक काम में बढ़चढ़ हिस्सा लेता था. अपने हंसमुख स्वभाव के कारण अपने विभाग के शिक्षकों और कई अधिकारियों का चहेता था. उसका पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा.
40 दिनों के भीतर दूसरी आत्महत्या
आईआईटी आईएसएम में पिछले 40 दिनों के भीतर दूसरी आत्महत्या है. छह दिसंबर, 2022 को संस्थान के अंबर हॉस्टल में अंतिम वर्ष का एक चेरु-कुड़ी परवीन नाम के छात्र ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी. हालांकि दीपक की आत्महत्या, संस्थान में किसी कर्मचारी द्वारा पहली आत्महत्या है.
Also Read: Jharkhand News: नेतरहाट घाटी की खाई में फिर गिरी कार, बाल-बाल बचे रांची के पांच युवक
दीपक की मौत की खबर उनके पिता को दे दी गयी
इस संबंध में आईआईटी आईएसएम के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर ने कहा कि दीपक की मौत कब हुई है. यह किसी को पता नहीं है. दोपहर 2.30 के करीब उन्हें सूचना मिली थी. दरवाजा खुलने के बाद उसका शव बाथरूम मिला था. इसकी सूचना उसके पिता को दे दी है. वह थनबाद के लिए निकल गये हैं.