Jyestha Purnima 2023: ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि 3 और 4 जून दो दिन पड़ रही है. द्रिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि को ज्येष्ठ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत 3 जून को रखा जाएगा, तो वहीं स्नान और दान 4 जून को सुबह के समय किया जाएगा.
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ – 3 जून 2023 – 11:17 AM
पूर्णिमा तिथि समाप्त – 4 जून 2023 – 09:11 AM
पंचांग में बताया गया है कि ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत के दिन तीन अत्यंत शुभ समय का संयोग बन रहा है. बता दें कि इस दिन अनुराधा नक्षत्र पूर्ण रात्रि रहेगी, वहीं इस विशेष दिन पर सिद्ध योग का निर्माण हो रहा है जो दोपहर 02 बजकर 48 मिनट पर शुरू होगा और पूर्ण रात्रि तक रहेगा.
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के साथ दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही बताया कि ज्येष्ठ पूर्णिमा 3 जून दिन शनिवार को सुबह 11:16 से प्रारंभ होकर 4 जून दिन रविवार सुबह 9:14 पर समाप्त होगी. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत 3 जून को रखा जाएगा, तो वहीं स्नान और दान 4 जून को सुबह के समय किया जाएगा.
पूर्णिमा का दिन देवी-देवताओं का दिन कहा जाता है. इस दिन व्रत रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है. मानसिक तनाव, चिंताएं और परेशानियां दूर होती हैं. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है. इस दिन भगवान सत्य नारायण की कथा पढ़ना बहुत शुभ होता है. साथ ही दान और स्नान आदि की विशेष मान्यता है.
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है. prabhatkhabar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है)