13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : अस्पताल ने ज्योतिप्रिय मल्लिक को बताया फिट, ईडी ने लिया हिरासत में पूछ-ताछ जारी

अस्पताल में ज्योतिप्रिय की कुल आठ प्रकार की रक्त जांच, दो सीटी स्कैन कराये गये हैं. उनकी हालत अब स्थिर बतायी जा रही है. अब मंत्री से पूछताछ करने में भी कोई दिक्कत नहीं है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मंत्री को दोबारा इलाज के लिए आउटडोर में आने का भी सुझाव दिया गया है.

पश्चिम बंगाल में वन मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक (Forest Minister Jyotipriya Mallik) को चिकित्सकों द्वारा फिट पाये जाने के बाद सोमवार रात एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तुरंत उन्हें हिरासत में ले लिया. राशन वितरण ‘भ्रष्टाचार’ मामले में राज्य के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक से पूछताछ शुरू हो गई है. ईडी के अधिकारी मंगलवार सुबह से ही उनसे पूछताछ कर रहे हैं. ज्योतिप्रिया को 10 दिन तक ईडी की हिरासत में रहना होगा. केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, मंत्री से उनके सहयोगी अमित दे के बयान के आधार पर पूछ-ताछ की जा सकती है. जिरह में पूर्व सहायक मंत्री अभिजीत दास का भी बयान आ सकता है. ईडी ने दोनों को मंगलवार को दोबारा तलब किया है. गौरतलब है कि ईडी ने मल्लिक को राशन वितरण घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. मल्लिक (66) को अस्पताल से बाहर आने के बाद, उनकी बेटी और बड़े भाई तथा ईडी के दो अधिकारी कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें यहां सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में ले गये.

ज्योतिप्रिय मल्लिक अब पूरी तरह से स्वस्थ

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, ज्योतिप्रिय मल्लिक अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं. साथ ही वह ईडी की हिरासत में जाने के लिए भी फिट बताये गये हैं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अपनी गिरफ्तारी को लेकर मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक काफी भयभीत हैं. वह काफी डरे हुए हैं. ऐसे में उनके भय को दूर करने के लिए अस्पताल के एक मनोचिकित्सक को उनकी टीम में शामिल किया गया था. मनोचिकित्सक ने भी अपनी जांच में मंत्री को फिट बताया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अस्पताल में ज्योतिप्रिय की कुल आठ प्रकार की रक्त जांच, दो सीटी स्कैन कराये गये हैं. उनकी हालत अब स्थिर बतायी जा रही है. अब मंत्री से पूछताछ करने में भी कोई दिक्कत नहीं है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मंत्री को दोबारा इलाज के लिए आउटडोर में आने का भी सुझाव दिया गया है.

Also Read: WB News : ज्योतिप्रिय मल्लिक की बेटी के बाद ईडी के रडार पर पूर्व खाद्य मंत्री के बड़े भाई
कोर्ट का आदेश को सुनते ही मंत्री हो गये थे बेहोश

ज्ञात हो कि गत शुक्रवार को ईडी ने वन मंत्री को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें बैंकशाॅल कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने मंत्री को ईडी हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया था. कोर्ट के इस आदेश को सुनते ही मंत्री बेहोश हो गये थे. मंत्री के परिवार के सुझाव पर उन्हें ईएमबाइपास स्थित एक एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां मंत्री की चिकित्सा के लिए एक मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया गया था. इस मेडिकल बोर्ड ने भी जांच रिपोर्ट के आधार पर अब मंत्री को फिट बताया है. उधर, केंद्रीय एजेंसी ने ज्योतिप्रिय की शारीरिक जांच की रिपोर्ट सोमवार को बैंकशाॅल कोर्ट में सौंपी थी.

Also Read: राशन वितरण भ्रष्टाचार : मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के आवासों समेत 12 जगहों पर इडी के छापे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें