Jyotipriya Mullick : ज्योतिप्रिय मल्लिक ने प्रेसीडेंसी जेल में रहने वाले पार्थ व माणिक से मिलने से किया इंकार
जेल अस्पताल की ओर से फिलहाल उनका यह आवेदन खारिज कर दिया गया है. इस दिन गिरफ्तार मंत्री मल्लिक की चिकित्सीय जांच जेल अस्पताल में करायी गयी थी. गौरतलब है कि गत रविवार को अदालत ने मल्लिक को 16 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया है.
पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले में गिरफ्तार वन मंत्री व पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक (Jyotipriya Mullick) फिलहाल प्रेसिडेंसी जेल में बंद हैं. खास बात यह है कि प्रेसीडेंसी जेल के एक ही वार्ड में रहने के बावजूद ज्योतिप्रिय मल्लिक ने पार्थ चटर्जी, माणिक भट्टाचार्य से मिलने से इनकार कर दिया. जेल सूत्रों के मुताबिक पहले वार्ड में प्रवेश करते समय पूर्व खाद्य मंत्री ने आपत्ति जताई. ज्योतिप्रिय मल्लिक 21 नंबर वार्ड के 7 नंबर सेल में हैं. शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में फंसे पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी सेल नंबर 2 में हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में माणिक भट्टाचार्य भी मौजूद हैं. जेल सूत्रों के मुताबिक, ज्योतिप्रियो ने बार-बार मोबाइल फोन मांगा. बाद में ज्योतिप्रिय मल्लिक को बाईसवें वार्ड के सेल नंबर 7 शिप्ट किया गया.
मंत्री होने के नाते जेल में नहीं रहना चाहते ज्योतिप्रिय
ज्योतिप्रिय ने जेल अस्पताल के चिकित्सकों से एसएसकेएम या किसी अन्य सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने व चिकित्सा कराये जाने का आवेदन किया गया है. उनका कहना है कि वह एक मंत्री हैं और उनकी शारीरिक हालत की लगातार बिगड़ रही है. उनके शरीर का बायां हिस्सा लकवाग्रस्त होने की ओर बढ़ रहा है. बताया जा रहा है कि जेल अस्पताल की ओर से फिलहाल उनका यह आवेदन खारिज कर दिया गया है. इस दिन गिरफ्तार मंत्री मल्लिक की चिकित्सीय जांच जेल अस्पताल में करायी गयी थी. गौरतलब है कि गत रविवार को अदालत ने मल्लिक को 16 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया है. उन्हें जेल के 22 नंबर वार्ड के सात नंबर सेल में रखा गया है. इसके ठीक पास में ही शिक्षक नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी का सेल है. बताया जा रहा है कि जेल में आने के बाद ज्योतिप्रिय और पार्थ के बीच बातचीत हुई थी और पूर्व शिक्षा मंत्री ने वन मंत्री जेल में स्वास्थ्य दुरुस्त रखने की सलाह भी दी थी.
Also Read: West Bengal Breaking News : पी आर एस ओबेरॉय की उपलब्धियां पश्चिम बंगाल से जुड़ी थीं : ममता बनर्जी