Loading election data...

झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की कबरीबाद शाखा का गठन

गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद में सोमवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक हुई. अध्यक्षता शंकर पंडित ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2023 5:56 AM

गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत कबरीबाद में सोमवार को झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक हुई. अध्यक्षता शंकर पंडित ने की. इसमें सर्वसम्मति से यूनियन की कबरीबाद शाखा का गठन किया गया. जितेंद्र कुमार शाखाध्यक्ष, अकील अंसारी सचिव, ओमप्रकाश शर्मा सह सचिव, भीखन पासी व मोहन दास उपाध्यक्ष, गजाधारी मरीक कोषाध्यक्ष व बाबूचंद राय सह कोषाध्यक्ष चुने गये. पर्यवेक्षक यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष दिलीप मंडल, अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू, सचिव तेजलाल मंडल थे. चयनित शाखा पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. सभी ने यूनियन को मजबूत बनाने पर बल दिया. यूनियन के एरिया सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि कबरीबाद गठित होने के बाद यहां संगठन का विस्तार होगा. कहा कि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के अथक प्रयास से कबरीबाद माइंस चालू हुई है. इससे कोलियरी में रौनक आयी है. इसके लिए यूनियन विधायक के प्रति आभार प्रकट करती है. झाकोमयू हमेशा मजदूरों के हित में आवाज बुलंद करती रही है. आगे भी ऐसा होता रहेगा. मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव दिलीप रजक, नारायण दास, जगत पासवान, बलराम माली, प्रयाग मोहली, भैरो मंडल, सुदामा सुंडी, सद्दाम अंसारी, दानिश अंसारी, कैला गोप, जीबलाल, गणेश साव, परवेज अंसारी, अर्जुन मंडल, सुरेंद्र साव, लालो गोप, हरी राम, राजू दास, सीताराम हांसदा आदि उपस्थित थे.

Also Read: गिरिडीह : ससुराल पक्ष ने महिला के शव को अस्पताल गेट पर रख हुये फरार, गावां थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी

Next Article

Exit mobile version