20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी खुशी कभी गम का डिलीट किया गया सीन वायरल, ब्लैक ड्रेस में बोल्ड दिखीं काजोल, फैंस बोले- जवाब चाहिए

एक वीडियो सामने आया है जिसे धर्मा प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल के एक वीडियो से काट कर वायरल किया गया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे यशवर्धन रायचंद द्वारा घर से निकाले जाने के बाद राहुल और अंजलि (काजोल) विदेश जाते हैं

करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम को रिलीज हुए 22 साल हो चुके हैं और यह लोगों की पसंदीदा पारिवारिक ड्रामा में से एक है. शाहरुख खान के किरदार बेटे राहुल और अमिताभ बच्चन के रोल में यशवर्धन रायचंद आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. इसके डायलॉग ‘कह दिया न बस कह दिया’ को कौन भूल सकता है. लेकिन इस कल्ट के प्रशंसक थोड़े नाराज हैं क्योंकि उन्हें सोशल मीडिया पर फिल्म का एक डिलीट किया हुआ सीन मिल गया है.

वायरल हुआ वीडियो

ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है जिसे धर्मा प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल के एक वीडियो से काट कर वायरल किया गया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे यशवर्धन रायचंद द्वारा घर से निकाले जाने के बाद राहुल और अंजलि (काजोल) विदेश जाते हैं और अमीर बनते हैं. फ्लैशबैक सीक्वेंस में राहुल को लंदन में बसने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.


शाहरुख और काजोल के रोमांटिक पल

इस वीडियो में शाहरुख और काजोल के बीच कुछ रोमांटिक पलों को भी दिखाया गया है. वीडियो में वे अपने लंदन के घर में एक साथ डांस कर रहे हैं. काजोल ब्लैक ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं और वो वीडियो में प्रेग्नेंट भी दिख रही हैं. यह शायद एक ड्रीम सीक्वेंस के साथ खत्म होता है जहां बिग बी काजोल को स्वीकार कर लेते हैं और रायचंद एक खुशहाल परिवार हैं. शाहरुख और बिग बी को एकसाथ दिखाया गया है.

हमें करण जौहर से जवाब चाहिए

इस वीडियो को देखकर फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं कि फिल्म में इसे शामिल क्यों नहीं किया गया. एक यूजर ने कमेंट किया, “इतने अच्छे वीडियो को हटा क्यों दिया?” एक ने जवाब मांगा, “हमें करण जौहर से जवाब चाहिए.” उनमें से एक ने करीना कपूर के कॉलेज के सीन को हटाकर इसे जोड़ने का सुझाव दिया. एक यूजर ने कमेंट किया, “क्या मैंने गलत कभी खुशी कभी गम देख ली.” एक ने लिखा, ये सींस बहुत अच्छे हैं.

Also Read: राजपाल यादव को ऑफर किया गया था जेठालाल का रोल, इस वजह से ठुकराया था दिलीप जोशी वाला किरदार
फिल्म में दिखे थे ये सितारे

बता दें कि, कभी खुशी कभी गम को चार्टबस्टर गानों, डायलॉग्स और लार्जर-देन-लाइफ फ्रेम्स के साथ एक सच्चे बॉलीवुड ड्रामा के रूप में याद किया जाता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और काजोल नजर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें