Kabir Das Jayanti 2023: कबीरदास जयंती आज यानी 4 जून 2023 को मनाई जाएगी. ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को काशी में 1398 में उनका जन्म हुआ था. इस दिन संत कबीरदास के अनुयायी उन्हें याद करते हैं और उनकी कविताओं का पाठ करते हैं. इस साल यानी 2023 में महाकवि कबीर की 646 वीं जयंती है. इसी क्रम में आइए जानते हैं संत कबीर जयंती की सही-सही डेट, तिथि और महत्व इन हिंदी.
कबीर दास जयंती 2023 मुहूर्त (Kabir Das Jayanti 2023 Shubh Muhurat)
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 03 जून, 2023, शनिवार, सुबह 11:16 बजे से.
पूर्णिमा तिथि समापन: 04 जून, 2023, रविवार, सुबह 09:11 बजे तक.
कबीर दास जयंती डेट: 4 जून 2023, रविवार.
कबीर दास जी के जन्म को लेकर मतभेद
कबीर दास जी के जन्म के विषय में कई मतभेद मिलते हैं. कुछ तथ्यों के आधार पर माना जाता है कि इनका जन्म एक विधवा ब्राह्मणी के गर्भ से हुआ था, लेकिन लोक-लाज के भय से उसने कबीरदास को काशी के समक्ष लहरतारा नामक तालाब के पास छोड़ दिया था. इसके बाद उस राह से गुजर रहे लेई और नीमा नामक जुलाहे ने इनका पालन-पोषण किया. वहीं कुछ विद्वानों का मत है कि कबीरदास जन्म से ही मुस्लिम थे और इन्हें गुरु रामानंद से राम नाम का ज्ञान प्राप्त हुआ था.
कहा जाता है कि कबीर जी को मानने वाले लोग हर धर्म से थे, इसलिए जब उनकी मृत्यु हुई, तो उनके अंतिम संस्कार को लेकर हिंदू और मुस्लिम दोनों में विवाद होने लगा. कहा जाता है कि इसी विवाद के बीच जब शव से चादर हटाई गई तो वहां पर केवल फूल थे. इन फूलों को लोगों ने आपस में बांट लिया और अपने धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार किया.