12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर शहर को जाम से मुक्त करने की कवायद, कचहरी बस स्टेशन नौसढ़ में होगा शिफ्ट, बनाए जाएंगे नए ऑटो स्टैंड

गोरखपुर शहर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. त्योहार के समय शहर घंटे जाम रहता है.जिससे निजात दिलाने के लिए गोरखपुर मंडलायुक्त और एडीजी जोन ने बैठक कर अधिकारियों से इस मामले में बातचीत की.

Gorakhpur News: गोरखपुर के कचहरी बस स्टेशन को  नौसढ़ में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. मंडलायुक्त और एडीजी जोन ने इसे लेकर जिले के अधिकारियों के संग बैठक भी की है. वहीं शहर में लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए कई जगह पर पार्किंग व ऑटो स्टैंड बनाने पर भी सहमति बनी है. इसे लेकर एडीजी जोन ने शहर का भ्रमण भी किया और महत्वपूर्ण चौराहों पर जाम लगने की वजह भी जानी.इस दौरान एसपी यातायात को यातायात सामान्य बनाने के लिए फोर्स की ड्यूटी बढ़ाने की निर्देश भी दिए हैं. गोरखपुर महानगर में लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए मंडलायुक्त अनिल ढींगरा और एडीजी जोन अखिल कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की.इस दौरान एडीजी और मंडलायुक्त ने कहा कि वाराणसी, आजमगढ़, मऊ डिपो की रोडवेज बसें कचहरी बस स्टेशन तक आती है. यातायात का दबाव बढ़ने से शहर में जाम लगता है. इससे निजात पाने के लिए नौसढ़ में बने बस स्टेशन से इन डिपो की 150 बसों का संचालन किया जाएगा.

इसको लेकर गोरखपुर जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश नगर,आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल,जीडीए वीसी आनंद वर्धन सिंह ने इस पर सहमति जताई है. इसके अलावा अंबेडकर चौराहा, तमकुही तिराहा, धर्मशाला बाजार व मोहद्दीपुर में खाली भूमि पर पार्किंग के साथ ही ऑटो स्टैंड बनाने पर भी विचार किया गया है.एडीजी जोन अखिल कुमार ने गोरखपुर शहर का भ्रमण किया और महत्वपूर्ण चौराहा पर जाम लगने की वजह जानी. एडीजी जोन ने बताया कि गोरखपुर विश्वविद्यालय कुल सचिव आवास के पास खाली भूमि पर पार्किंग व ऑटो स्टैंड बनेगा. इस संबंध में नगर आयुक्त व पुलिस के अधिकारियों से बात की गई है.

Also Read: UP News: कानपुर में महिला टीचर ने दसवीं के छात्र पर बनाया धर्मांतरण का दबाव, कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज

गोरखपुर शहर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. त्योहार के समय शहर घंटे जाम रहता है.जिससे निजात दिलाने के लिए गोरखपुर मंडलायुक्त और एडीजी जोन ने बैठक कर अधिकारियों से इस मामले में बातचीत की. एडीजी जोन निजाम की समस्या को लेकर इससे पहले भी कई बार अधिकारियों को निर्देशित करते रहे हैं. साथ ही शहर के अंदर अलग-अलग कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था करने की भी योजना बनाई गई है. जिससे इस जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल सके.

रिपोर्ट –कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें