कैमूर. पावर ग्रिड कर्मनाशा के दो नये 132 केवीए का निर्माण पूरा हो जाने पर रविवार को विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर अभिषेक गौरव व जूनियर इंजीनियर गौरव पांडे की उपस्थिति में पूर्व कृषि मंत्री सह रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया. साथ ही पूर्व मंत्री ने 132 केवीए का बटन दबा कर इसका शुभारंभ भी किया और बटन दबते ही कर्मनाशा ग्रिड का पावर स्रोत बढ़ गया.
उपभोक्ता व सीमेंट फैक्ट्री कनोडिया सहित इंडस्ट्रियल एरिया में कंपनियों को एक हफ्ते के अंदर निर्बाध गति से बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी. पुराने कर्मनाशा ग्रिड को पहले केवल नदोखर ग्रिड से बिजली मिलती थी. लेकिन, रविवार से कर्मनाशा पुराने ग्रिड को न्यू ग्रिड कर्मनाशा खमीदौरा से पावर मिलना शुरू हो गया. इसके साथ ही पुराना ग्रिड कर्मनाशा को अब पावर की दिक्कत नहीं होगी न ही उपभोक्ता व कंपनियों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा.
दरअसल, यूपी-बिहार बॉर्डर पर कई दशक पूर्व कर्मनाशा ग्रिड का निर्माण किया गया है. पावर ग्रिड की क्षमता 132, 33, 25 केवीए है. कर्मनाशा ग्रिड से लरमा, कल्याणपुर, रामगढ़, कर्मनाशा, चांद, दुर्गावती, कुशहरिया सहित क्षेत्र में स्थापित इंडस्ट्रीज कंपनियों को बिजली आपूर्ति की जाती है. साथ ही रेलवे को भी कर्मनाशा पावर ग्रिड से बिजली सप्लाई की जाती है. पहले केवल पावर ग्रिड नदोखर से कर्मनाशा ग्रिड को बिजली मिलती थी. कोई अन्य स्रोत पावर ग्रिड का बिजली लेने के लिए नहीं था. इससे पावर ग्रिड कर्मनाशा को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
दरअसल, रेलवे विभाग इस ग्रिड से दो फेज बिजली लेता है और लोड बढ़ने पर बिजली लो हो जाती थी. लेकिन क्षेत्र में खामीदौरा के पास कर्मनाशा न्यू ग्रिड का निर्माण हो जाने के बाद बिजली कट की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलने की उम्मीद बढ़ गयी थी और हुआ भी यही पुराने ग्रिड कर्मनाशा ने न्यू कर्मनाशा ग्रिड खामीदौरा से पावर जोड़ कर पावर का एक और नया स्रोत बढ़ा लिया. अब ज्यादा लोड की समस्या जब भी आयेगी. न्यू ग्रिड कर्मनाशा खामीदौरा या नदोखर से बिजली लेकर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति जारी रहेगी. साथ ही ग्रिड का मेंटेनेंस का कार्य होने पर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती थी. अब मेंटेनेंस का कार्य होने पर भी बिजली की आपूर्ति जारी रहेगी. कुल मिलाकर पुराने कर्मनाशा ग्रिड को पावर का स्रोत बढ़ जाने से उपभोक्ताओं से लेकर कंपनियों को बिजली कट होने की झंझट से छुटकारा मिल जायेगा. पुराने ग्रिड कर्मनाशा को पावर की स्रोत बढ़ने की सूचना जैसे क्षेत्रीय लोगों को हुई. लोग खुशी से झूम उठे. इस दौरान वीरेंद्र सिंह, आनंद सिंह, तौहीद खा, लियाकत खान, संजय सिंह, शाहिद खान, तबरेज खान, मनोज राजभर, सुरेंद्र यादव, सुरेश कुमार सहित काफी संख्या में गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
Also Read: औरंगाबाद में स्कूल को बना दिया तबेला, विद्यालय में शिक्षक की जगह मिले मवेशी, बच्चों की पढ़ाई पर संकट
बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर अभिषेक गौरव ने बताया कि 132, 33, 25 जीएसएस कर्मनाशा के दो नये 132 केवीए का निर्माण कार्य पूरा होने पर पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक सुधाकर सिंह के हाथों रविवार को उद्घाटन हुआ है. उद्घाटन के साथ ही कर्मनाशा पुराने ग्रिड का पावर स्रोत बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग ग्रिड से दो फेज में बिजली लेता है. लोड बढ़ने पर बिजली लो होने की शिकायत मिलती थी. अब पावर का स्रोत बढ़ने से उपभोक्ता सहित इंडस्ट्रीज कंपनियों को 24 घंटे निर्बाध गति से बिजली मिलेगी.