Loading election data...

बीरभूम जिला परिषद के अध्यक्ष बने काजल शेख ने लिया शपथ, कहा : अनुब्रत मंडल को झूठे मामले में फंसाया गया

काजल ने कहा कि बीरभूम जिले का समग्र विकास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ेगा. हमारा पहला उद्देश्य यह है कि जिले के अन्य सभी अधिकारियों के परामर्श से बीरभूम जिले को कैसे गति दी जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2023 5:37 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल में 11वीं बीरभूम जिला परिषद के अध्यक्ष पद की  शपथ तृणमूल कांग्रेस के जिला पार्टी कोर कमेटी के सदस्य काजल शेख ने बुधवार को ली. इस दौरान अन्य सभी जिला परिषद के सदस्य गणों ने भी शपथ लिया. इस दौरान मीडिया से बात चीत करते हुए नए जिला परिषद अध्यक्ष काजल शेख ने कहा की अनुब्रत मंडल को झूठे मामले में फंसाया गया है. वह जल्द ही तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे. बीरभूम जिले का फिर से अनुब्रत मंडल मार्गदर्शन करेंगे. 11वीं बीरभूम जिला परिषद के अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद काजल शेख की यह टिप्पणी की. उन्होंने यह भी कहा, मैंने राजनीति को पेशे के तौर पर नहीं लिया, यह मेरी लत है. मैंने न कभी कुछ लिया है, न लेने दूंगा.

51 विजयी उम्मीदवार बीरभूम जिले के सिउड़ी स्थित जिला परिषद के कार्यालय में थे उपस्थित

तृणमूल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में बीरभूम और बोलपुर की दो लोकसभा सीटों पर 3 से 4 लाख वोटों से जीत हासिल करेंगी. नए जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों के स्वागत के लिए बीरभूम जिला परिषद के बगल में एक अस्थायी मंच बनाया गया था. स्वागत समारोह के मंच पर पार्टी नेताओं की मौजूदगी में काजल शेख ने जिला परिषद के अध्यक्ष पद का शपथ लिया. बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य काजल शेख ने बुधवार सुबह शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जाने से पहले नानूर के पापुड़ी गांव में अपनी मां के चरणों में झुककर आशिर्वाद लिया. इस दिन बीरभूम जिला जिला परिषद के 51 विजयी उम्मीदवार बीरभूम जिले के सिउड़ी स्थित जिला परिषद के कार्यालय में उपस्थित थे.

Also Read: अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी को हुए एक वर्ष, बीरभूम के ताकतवर नेता का घर है सुनसान
जिलाधिकारी बिधान राय ने काजल शेख को दिलाई शपथ

बीरभूम के जिलाधिकारी बिधान राय ने काजल शेख को शपथ दिलाई. इसके अलावा स्वर्णलता सोरेन बीरभूम जिला परिषद की उपाध्यक्ष बनी हैं. स्वाभाविक रूप से, जिला परिषद के शपथ ग्रहण समारोह के बाद तृणमूल की ओर से एक घरेलू समारोह का आयोजन किया गया था.वहां नये जिला परिषद अध्यक्ष एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष समेत जिला परिषद सदस्यों का स्वागत किया गया. स्वागत समारोह में सांसद शताब्दी राय, मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, सिउड़ी विधायक बिकास राय चौधरी समेत जिला तृणमूल नेतृत्व मौजूद था. इस दिन शपथ लेने के बाद काजल ने कहा कि बीरभूम जिले का समग्र विकास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ेगा. हमारा पहला उद्देश्य यह है कि जिले के अन्य सभी अधिकारियों के परामर्श से बीरभूम जिले को कैसे गति दी जाए.

Also Read: कन्याश्री दिवस के मंच पर ‘जय I-N-D-I-A’ के नारे के साथ ममता ने कहा, बंगाल को डराया और धमकाया नहीं जा सकता

Next Article

Exit mobile version