Loading election data...

अजय देवगन को तान्हाजी के लिए मिला बेस्‍ट एक्‍टर का नेशनल फिल्म अवार्ड, काजोल ने किया रिएक्ट, ट्वीट वायरल

National Film Award 2022: अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिलने पर काजोल ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर तान्हाजी की पूरी टीम को दि बधाई. बता दें कि ओम राउत द्वारा निर्देशित 'तान्हाजी' छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सेनापति तानाजी मालुसारे के जीवन पर आधारित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2022 3:59 PM

National Fil Aqard 2022: अजय देवगन (Ajay Devgn) को फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (68th National Film Awards) की लिस्ट सामने आ चुकी है. दि उनकी जीत पर अजय की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल (Kajol) काफी खुश है. उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अजय देवगन को कोजल ने दी बधाई

अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिलने पर काजोल ने अपने ट्विटर पर लिखा, टीम तान्हाजी (TanhaJi) ने 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. बहुत खुश और गर्व. बेस्ट एक्टर अजय देवगन. बता दें कि इस फिल्म में काजोल ने अजय की पत्नी का रोल निभाया था. काजोल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए अजय ने लिखा, आपको भी बधाई. फिल्म में आपकी उपस्थिति ने इसे एक अतिरिक्त आयाम दिया.


68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

शुक्रवार को 2020 के लिए घोषित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में तमिल भाषा की “सोरारई पोटरु” ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम कर लिया. अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली “तान्हाजी : द अनसंग वारियर” ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजक फिल्म का पुरस्कार जीता.

Also Read: अजय देवगन की बेटी न्यासा ने हाई स्लिट ड्रेस पहन बढ़ाया इंटरनेट का पारा, दोस्तों संग पार्टी करते दिखी
तानाजी मालुसारे के जीवन पर आधारित है तान्हाजी

ओम राउत द्वारा निर्देशित “तान्हाजी…” छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सेनापति तानाजी मालुसारे के जीवन पर आधारित है. 17वीं शताब्दी पर आधारित फिल्म के लिये नचिकेत बर्वे और महेश शेरला ने सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइनर का पुरस्कार भी जीता. देवगन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार सूर्या के साथ साझा किया. सूर्या को “सोरारई पोटरु” के लिए यह पुरस्कार दिया गया.

काजोल और अजय देवगन इन फिल्मों  में कर चुके है काम

काजोल और अजय देवगन ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें गुंडाराज, इश्क, दिल क्या करे, राजू चाचा, प्यार तो होना ही था शामिल है. बता दें कि दोनों ने साल 1999 में शादी की थी. कपल की एक बेटी न्यासा और बेटा युग है. न्यासा इन दिनों अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से इंटरनेट पर छाई हुई है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version