Loading election data...

न्यासा देवगन को इस वजह से सिंगापुर में बस में रोक दिया गया था… काजोल ने खुद किया खुलासा

काजोल ने इस तरह की घटनाओं का खुलासा किया और बताया कि कैसे न्यासा "पूरी दुनिया में जानी जाती हैं". अभिनेत्री ने कहा, "न्यासा सिंगापुर में पढ़ रही थी. कई बार लोगों ने उसे बस में रोका और उसका ऑटोग्राफ लिया. तो यह अजीब है लेकिन वह पूरी दुनिया में जानी जाती हैं."

By Budhmani Minj | December 7, 2022 2:58 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म सलाम वेंकी को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही से ही फिल्म चर्चा में बनी हुई हैं. अभिनेत्री इस फिल्म में मां का किरदार निभा रही हैं और वो इस किरदार से खुद को बेहद कनेक्ट महसूस करती हैं. हाल ही उन्होंने अपनी बेटी न्यासा देवगन के बारे में खुलासा किया कि जब वह सिंगापुर में पढ़ाई कर रही थी, तब उसे अक्सर ऑटोग्राफ के लिए रोका जाता था. उनका कहना है कि उसका बचपन ज्यादा अच्छा था.

बस में रोका और उसका ऑटोग्राफ लिया

मैशेबल इंडिया को दिये इंटरव्यू में काजोल ने इस तरह की घटनाओं का खुलासा किया और बताया कि कैसे न्यासा “पूरी दुनिया में जानी जाती हैं”. अभिनेत्री ने कहा, “न्यासा सिंगापुर में पढ़ रही थी. कई बार लोगों ने उसे बस में रोका और उसका ऑटोग्राफ लिया. तो यह अजीब है लेकिन वह पूरी दुनिया में जानी जाती हैं.”

सोशल मीडिया ने चीजों को काफी अलग बना दिया है

उन्होंने विस्तार से बताया कि सोशल मीडिया ने चीजों को आज से बहुत अलग बना दिया है. काजोल ने कहा कि उस समय (फिल्मों में आने से पहले) लोगों को पता था कि वह तनुजा की बेटी हैं, लेकिन फिर भी वह कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र थीं. एक्ट्रेस ने कहा, “उस समय, कोई सोशल मीडिया नहीं था, इसलिए मुझे लगता है कि बच्चों के रूप में हमारे लिए जीवन बहुत आसान था. हां, लोग जानते थे कि मैं तनुजा की बेटी हूं. यह तब तक नहीं था जब तक मैंने फिल्मों में अभिनय करना शुरू नहीं किया था. कम से कम मुझे कहीं भी आने जाने की आजादी थी.”

न्यासा ने नहीं किया है बॉलीवुड में डेब्यू

बता दें कि काजोल की बेटी न्यासा भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन वह अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. न्यासा बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सेलेब किड्स में से एक हैं. वह एक सोशल मीडिया सनसनी है जो अक्सर अपने आउटफिट चॉइस और लुभावनी तस्वीरों के साथ लाइमलाइट चुराने में कामयाब रहती हैं. उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.

Also Read: Alia Bhatt: मां बनने के बाद कितनी बदल गई है आलिया भट्ट की लाइफ, एक्ट्रेस ने खुद किया ये खुलासा
सलाम वेंकी 9 दिसंबर को होगी रिलीज

गौरतलब है कि काजोल, रेवती द्वारा निर्देशित सलाम वेंकी में प्रशंसक उन्हें अगली बार देखेंगे. यह फिल्म 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. काजोल के अलावा, फिल्म में विशाल जेठवा, राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज और अहाना कुमरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म युवा शतरंज खिलाड़ी कोलावेन्नु वेंकटेश की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जिसे डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (डीएमडी) था.

Next Article

Exit mobile version