बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस ने साल 1992 में फिल्म बेखुदी से डेब्यू किया था. सोशल मीडिया पर उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि वह इंस्टाग्राम पर अपने अनोखे पोस्ट के लिए भी काफी मशहूर हैं. अभिनेत्री जल्द ही ओटीटी सीरीज ‘द ट्रायल’ में एक वकील की भूमिका निभाएंगी. अपनी भूमिका पर बात करते हुए, काजोल ने खुलासा किया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में कैसे शामिल हुईं और वास्तविक जीवन में अजय देवगन से शादी करना एक ‘कठिन निर्णय’ क्यों था.
ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, काजोल ने अपने करियर, जीवन के फैसलों और कैसे फिल्म इंडस्टी में शामिल होने से पहले उनके पिता ने उन्हें चेतावनी दी थी, इस बारे में खुलकर बात की. अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनके द्वारा लिए गए कठिन निर्णयों में से एक 1999 में अपने करियर के पीक पर अजय देवगन से शादी करना था. उन्हें लगा कि शादी के बाद करियर खत्म हो जाएगा, क्योंकि उस वक्त काजोल बॉलीवुड इंडस्ट्री की लीड एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती थी.
काजोल ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में आना उनके लिए काफी आसान चॉइस था. अभिनेत्री ने कबूल किया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक्टिंग उनके लिए ‘गेम चेंजर’ साबित होगा. लाइट-कैमरा-एक्शन की दुनिया में शामिल होने से पहले, काजोल के पिता शोमू मुखर्जी ने उन्हें यह कहकर चेतावनी दी थी कि वह कभी भी मेकअप वाले चेहरे से छुटकारा नहीं पाएंगी. अभिनेत्री ने आगे कहा कि पहले तो उन्हें अपने पिता पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन अंततः अभिनेत्री को एहसास हुआ कि वह सही थे.
Also Read: Gadar 2 के अशरफ अली से लेकर Mr India के मोगैम्बो तक, अमरीश पुरी ने विलेन बन इन किरदारों को कर दिया जीवंत
काजोल जल्द ही द ट्रायल के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी. यह अमेरिकी ड्रामा सीरीज़ द गुड वाइफ का भारतीय रीमेक है. काजोल एक वकील की भूमिका निभाएंगी जो अपने जीवन में कठिन निर्णय लेती हैं. सीरीज़ द ट्रायल का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है और फैंस इसे पसंद कर रहे हैं. सुपर्ण वर्मा द्वारा निर्देशित, द ट्रायल 4 जुलाई से स्ट्रीमिंग होगी.