काजोल के लिए फैंस हुए परेशान, पूछा- अजय देवगन सर संग सब ठीक तो है…

काजोल ने अपने फैंस को उस वक्त शॉक्ड कर दिया, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी सभी वीडियोज को डिलीट कर दिया. साथ ही एक पोस्ट शेयर कर कहा कि वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. फैंस उनसे पूछ रहे हैं, कि वो ठीक तो हैं ना.

By Ashish Lata | June 9, 2023 8:38 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. उन्हें खुश मिजाज अंदाज के लिए जाना जाता है. हालांकि अब एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट से फैंस को हैरान कर दिया है. उन्होंने अनाउंस किया कि वो सोशल मीडिया पर से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रही हैं. उसने एक काले रंग की बैकग्राउंड के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा था, “मैं अपने लाइफ में सबसे मुश्किल वक्त से गुजर रही हूं”. यही नहीं एक्ट्रेस की सभी पोस्ट उनके इंस्टाग्राम फीड से गायब हो गए हैं.

काजोल ने सोशल मीडिया पर से लिया ब्रेक

काजोल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रही हैं. उन्हें अक्सर अपने पति अजय देवगन, बेटे युग और बेटी न्यासा संग फोटोज शेयर करते देखा जा सकता है. वह अपनी पुरानी फिल्मों के भी किस्से शेयर करती रहती हैं. हालांकि काजोल के अचानक यूं चले जाने से उनके फैंस काफी परेशान दिखे. एक यूजर ने लिखा, “हे काजोल आशा है कि तुम ठीक हो बेबी, तुम्हें बहुत सारा प्यार और हग भेज रही हूं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अजय देवगन सर के साथ सब ठीक तो है ना… टेक योर टाइम क्वीन, आशा है कि आप वहां ठीक होंगी.. हम हमेशा आपके लिए यहां रहेंगे, वी लव यू क्वीन. एक यूजर ने लिखा, “यह उनकी अगली ओटीटी सीरीज, द गुड वाइफ के लिए एक प्रमोशनल रणनीति है.”



काजोल की अपकमिंग मूवीज

पिछले हफ्ते काजोल ने क्राइम थ्रिलर दुश्मन के 25 साल पूरे होने के बारे में पोस्ट किया था. फिल्म में एक्ट्रेस ने डबल रोल में थी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘दुश्मन को 25 साल… अब तक की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक, जिसके लिए मैंने हां कहा या फिर देखी भी, आप लोग भी और इस तरह के एक असहज विषय के साथ मुझे इतना सहज बनाने के लिए #पूजा भट्ट और #तनुजा चंद्रा को आज तक एक बड़ा धन्यवाद. यह अभी भी मेरे लिए इतनी असहज फिल्म है! #WomenRock #StillWorking #SanjayDutt #FabFilm.” वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही लस्ट स्टोरीज 2 में दिखाई देंगी. उनके पास द गुड वाइफ भी है, जो जुलियाना मार्गुलीज़ अभिनीत इसी नाम के यूएस शो का आधिकारिक भारतीय रीमेक है.

Also Read: Gadar: इस सिपाही की दर्दनाक लव स्टोरी पर बनी है सनी देओल की फिल्म ‘गदर’, बेहद इमोशनल कर देगा इसका अंत

Next Article

Exit mobile version