गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर से CM योगी की अगुवाई में निकली कलश यात्रा, श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ

गोरखनाथ मंदिर में आज सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण कथा ज्ञान यज्ञ और श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ होगा. इसका आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर में बने नौ देवी देवताओं के नए मंदिरों में विग्रहों के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2023 2:52 PM
an image

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर प्रवास की तीसरे दिन सुबह लगभग 7:00 बजे मानसरोवर मंदिर अंधियारी बाग में रुद्राभिषेक किया. जिसके बाद उनकी नेतृत्व में श्रीमद् भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा में रथ पर सभी नौ नवीन देव विग्रहों की रथ यात्रा भी निकाली गई. यह कलश यात्रा मानसरोवर मंदिर से शुरू होकर गोरखनाथ मंदिर की यज्ञशाला पर समाप्त हुई. सोमवार यानि आज से गोरखनाथ मंदिर महंत दिग्विजय नाथ स्मृति भवन में श्रीमद् भागवत महापुराण पोथी को वैदिक विधि विधान से प्रतिष्ठित किया जाएगा. श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ शाम 3:00 बजे मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की स्थिति में होगा. श्रद्धालु 7 दिन तक चलने वाले श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का रसपान प्रतिदिन शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक कर सकेंगे.

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ
गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर से cm योगी की अगुवाई में निकली कलश यात्रा, श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ 4

गोरखनाथ मंदिर में आज सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत पुराण कथा ज्ञान यज्ञ और श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ होगा. इसका आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर में बने नौ देवी देवताओं के नए मंदिरों में विग्रहों के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में हो रहा है. इस दौरान गोरक्ष पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. 15 मई से 21 मई तक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर बाद 2:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा. 21 मई को कथा के समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवनिर्मित मंदिर में विधि विधान से देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.

सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
गोरखपुर के मानसरोवर मंदिर से cm योगी की अगुवाई में निकली कलश यात्रा, श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ 5

गोरखनाथ मंदिर में नौ देवी विग्रहों वाले नवीन मंदिर में देव विग्रहों के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गोरखनाथ मंदिर की दिग्विजयनाथ सभागार में दो चरणों में धार्मिक अनुष्ठान का क्रम 8 मई से श्री शिव महापुराण कथा के साथ शुरू हुआ था. 8 मई से चलने वाले शिव महापुराण कथा का समापन 14 मई रविवार को मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर की स्थिति में संपन्न हुआ. गोरखनाथ मंदिर की दिग्विजय नाथ सभागार में चलने वाले शिव महापुराण में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और इसका रसपान लेते रहे. कलश यात्रा से पहले मानसरोवर मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधि विधान के साथ रुद्राभिषेक किया.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Exit mobile version