उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज इलाके में एक किशोरी की मौत के विरोध में मंगलवार को हुई हिंसा में कथित संलिप्तता को लेकर कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कालियागंज में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कालियागंज के कुछ हिस्सों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा अब भी लागू है. कालियागंज और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को पूरे दिन छापेमारी की गयी और आगजनी की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया.
अराजक तत्वों ने मंगलवार को निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए कालियागंज पुलिस थाने पर धावा बोल दिया था और उसके पास खड़े कई वाहनों में आग लगा दी थी. प्रदर्शनकारियों का दावा था कि मृत मिली 17 वर्षीय किशोरी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी. किशोरी का शव पिछले हफ्ते यहां एक नहर में मिला था. प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हालांकि, कहा गया है कि उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था. एक अधिकारी ने बताया : कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। फिलहाल, हालात नियंत्रण में हैं.
इस बीच, राज्य सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मंगलवार की घटना को लेकर मुख्य सचिव एचके द्विवेदी और गृह सचिव बीपी गोपालिका से बुधवार सुबह फोन पर बात की तथा एक रिपोर्ट सौंपने को कहा.
Also Read: West Bengal: मालदा के स्कूल में पिस्तौल व पेट्रोल बम लेकर घुसा व्यक्ति, विद्यार्थियों को बनाया बंधक
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कालियागंज हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. बुधवार को राज्य सचिवालय में सुश्री बनर्जी ने कहा कि कालियागंज थाने और सरकारी व निजी संपत्ति पर हमले करने के लिए बाहरी लोगों को राज्य में लाया गया था. बिहार से गुंडों को लाकर बंगाल में अशांति फैलायी जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कालियागंज की घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा बिहार से लोगों को लेकर आयी, जिन्होंने महिला पुलिसकर्मियों की बेरहमी से पिटाई कर दी.
मैं यह नहीं कहूंगी कि कालियागंज की घटना सुनियोजित थी. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और हम परिवार के साथ हैं. लेकिन बाद में जो हुआ, वह सुनियोजित था. मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की निष्पक्षता से जांच हो रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.