West Bengal : अगामी अप्रैल तक तैयार हो सकता है कालीघाट का स्काइवाॅक

कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि रिलायंस सरकार के लिए सभी काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्य कार्य राज्य सरकार कर रही है. राज्य सरकार सिर्फ कालीघाट में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए अब तक 18 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

By Shinki Singh | January 10, 2024 12:16 PM

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कालीघाट के सौंदर्यीकरण के साथ स्काइवॉक (Skywalk) का निर्माण कार्य चल रहा है. इस साल अप्रैल में इसे आम लोगों को सौंप दिया जायेगा. हर साल पोइला बैशाख पर कालीघाट मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है. सूत्रों के अनुसार, इससे पहले ही स्काईवॉक का उद्घाटन किया जायेगा. कालीघाट स्काइवॉक का काम जनवरी 2021 में शुरू हुआ था. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि कालीघाट इलाके में ब्रिटिश काल की सीवरेज पाइपलाइन, जल निकासी वाली पाइपों को बरकरार रखते हुए, नवीकरण कार्य को पूरा करना असंभव था.

इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कार्यालय से काम जल्द पूरा करने का आग्रह किया था. मंदिर के सौंदर्यीकरण और स्काइवॉक का कुछ कार्य रिलायंस को भी सौंपा गया है. इस संबंध में कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि रिलायंस सरकार के लिए सभी काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्य कार्य राज्य सरकार कर रही है. राज्य सरकार सिर्फ कालीघाट में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए अब तक 18 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.

Also Read: Mamata Banerjee : नये साल पर ममता बनर्जी के कई कार्यक्रम हुए रद्द, गंगासागर जाने का कार्यक्रम भी बदला

स्काइवॉक के निर्माण करीब 112 करोड़ रुपये की लागत आंकी गयी है. फिरहाद हकीम ने कहा कि राज्य सरकार इसमें से 50 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. स्काइवॉक इस साल अप्रैल में पूरा हो जायेगा. बाकी पैसे का भुगतान उससे पहले कर दिया जायेगा. फिरहाद ने कहा कि रिलायंस मां काली की प्रतिमा के लिए सोने का मुकुट बना रही है. लेकिन कालीघाट मंदिर के जीर्णोद्धार का ज्यादातर काम राज्य सरकार कर रही है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि अगामी अप्रैल तक कालीघाट के स्काइवाॅक का कार्य पूरा हो जाएगा.

Also Read: आज से गंगासागर मेले का आगाज, सीएम ममता बनर्जी लेंगी जायजा, कई याेजनाओं का भी करेंगी उद्घाटन

Next Article

Exit mobile version