20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालना भागीरथी नदी में स्नान करते हुए मामा व भांजा डूबे, तलाश में जुटी डिजास्टर मैनेजमेंट

राज्य के मंत्री स्वपन देवनाथ ने माईकिंग कर लोगों को मालतीपुर घाट पर ही स्नान की बात कही थी. चूंकि पुलिस और प्रशासन द्वारा उक्त घाट पर ही सारी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है.लेकिन लोग अब भी अपनी मन मर्जी से अन्य बंद घाटों पर जाकर स्नान कर रहे है.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : दुर्गापूजा के महाष्टमी के दिन पूर्व बर्दवान जिले में भागीरथी नदी में स्नान करने के दौरान मामा व भांजा डूब गए. घटना की सूचना के बाद मौके वारदात पर डिजास्टर मैनेजमेंट पहुंच कर तलाश में जुट गई है. पुलिस भी मौके पर पहुंच कर परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है. यह घटना जिले के कालना थाना क्षेत्र के पियारीनगर स्थित ईट भट्ठा के पास बह रही भागीरथी नदी में रविवार दोपहर हुई. तेज प्रवाह में बह रही भागीरथी नदी में स्नान के दौरान ही मामा भांजा डूब गए है. पुलिस ने बताया की नदी में लापता मामा भांजा का नाम संजू बसाक तथा अभ्र बसाक है. अभ्र कोलकाता से अपने मामा के घर पूजा के मद्देनजर आया था.


तलाश में जुटी डिजास्टर मैनेजमेंट

आज सुबह भागीरथी नदी के मालतीपुर स्थित घाट पर घर में आयोजित पुरानी काली मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इसके बाद मामा भांजा दोनों ही उक्त घाट पर स्नान न कर दोपहर में पियारीनगर घाट पर पहुंच कर स्नान करने लगे तभी तेज प्रवाह में भांजा डूबने लगा उसे बचाने के क्रम में मामा भी डूब गया. दोनों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है की केवल मालतीपुर घाट पर ही लोगों के स्नान की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है. हाल ही में स्वंय राज्य के मंत्री स्वपन देवनाथ ने माईकिंग कर लोगों को मालतीपुर घाट पर ही स्नान की बात कही थी. चूंकि पुलिस और प्रशासन द्वारा उक्त घाट पर ही सारी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है.लेकिन लोग अब भी अपनी मन मर्जी से अन्य बंद घाटों पर जाकर स्नान कर रहे है. इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है की तलाश जारी है. सोमवार की सुबह से फिर डिजास्टर मैनेजमेंट के लोग तलाश में जुटेंगे. इस घटना से गांव और परिवार में मातम है.

Also Read: WB News : डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, महुआ मोइत्रा मामले में आरोपों की जांच के बाद पार्टी कोई निर्णय लेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें