Kanpur News: कार बुकिंग करके ड्राइवर की हत्या फिर गाड़ियों को लूटता था शातिर, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kanpur News: गाड़िया बुकिंग कराने के बाद ड्राइवर की हत्या करके लूटपाट करने वाले गिरोह के शातिर व 50 हजार के इनामी को कल्याणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2022 12:26 PM

Kanpur News: गाड़िया बुकिंग कराने के बाद ड्राइवर की हत्या करके लूटपाट करने वाले गिरोह के शातिर व 50 हजार के इनामी को कल्याणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शातिर अपने गैंग के साथ कार को बुकिंग करने के बाद ड्राइवर की हत्या करके गाड़ी लूट लेता था. आपको बता दे कि जनवरी 2021 में आरोपी गोविंद सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कल्याणपुर से ओमनी गाड़ी बुक करके रसूलाबाद कानपुर देहात के लिए लेकर गए थे. रास्ते में वाहन स्वामी/ ड्राइवर अमित यादव की गाड़ी लूट ली और उसके बाद उसकी हत्या करके नहर में फेंक दिया था.

इन धाराओं में दर्ज हुआ था मुकदमा

घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी थी. वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना लगी की वह नहर के पास खड़ा है. पुलिस को बुधवार की शाम को 12 सिरोही नहर पुल से दबोच लिया और उसे थाने ले आई. आरोपी गोविंद सिंह पर धारा 420 464 392 302 411 120बी आईपीसी के तहत मुकदमा 2021 में दर्ज हुआ था. तब से वह फरार चल रहा था जिस पर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 50000 का इनाम भी घोषित किया था.

ऐसे हुई थी घटना

बता दें कि बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना मेंरहने वाले अमित का बीते 19 फरवरी 2021 को दो युवकों ने कार से अपहरण कर लिया. अमित के साथ लूटपाट करने के बाद हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया. इस घटना के बाद से ही आरोपी गोविन्द सिंह फरार चल रहा था, जिसे कल्यानपुर पुलिस ने 1 साल के बाद गिरफ्तार किया है. आपको बता दे कि मृतक अमित कल्यानपुर से बिल्हौर को ओमनी वैन चलाता था. 16 फरवरी 2021 आरोपी गोविन्द सिंह और उसके 2 साथियों ने मृतक अमिक की गाड़ी बुक करा कर ले जा रहे थे और रास्ते में ही लूटपाट करने के बाद उसकी हत्या कर दी.

Next Article

Exit mobile version