Loading election data...

Kamada Ekadashi 2021: रामनवमी के अगले दिन रखा जाएगा कामदा एकादशी व्रत, जानें इसका महत्व, भगवान विष्णु की पूजा विधि व इस दिन बन रहे 7 शुभ मुहूर्तों के बारे में

Kamada Ekadashi 2021, Ekadashi April 2021 Date, Lord Vishnu, Puja Vidhi, Vrat Katha: हर पंद्रह दिन में एक एकादशी व्रत पड़ता है. वहीं, पूरे साल में कुल 24 एकादशी तिथियां आती हैं. इस तरह से अप्रैल महीने की दूसरी एकादशी व्रत रामनवमी के अगले दिन यानी 23 अप्रैल 2021 को पड़ रही है. जिसे कामदा एकादशी भी कहा जाता है. इस दौरान भगवान विष्णु के पूजा का विशेष महत्व होता है. तो आइये जानते हैं इस व्रत का शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2021 12:35 PM

Kamada Ekadashi 2021, Ekadashi April 2021 Date, Lord Vishnu, Puja Vidhi, Vrat Katha: हर पंद्रह दिन में एक एकादशी व्रत पड़ता है. वहीं, पूरे साल में कुल 24 एकादशी तिथियां आती हैं. इस तरह से अप्रैल महीने की दूसरी एकादशी व्रत रामनवमी के अगले दिन यानी 23 अप्रैल 2021 को पड़ रही है. जिसे कामदा एकादशी भी कहा जाता है. इस दौरान भगवान विष्णु के पूजा का विशेष महत्व होता है. तो आइये जानते हैं इस व्रत का शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में…

क्या है कामदा एकादशी व्रत का महत्व

  • पौराणिक कथाओं के अनुसार कामदा एकादशी व्रत करना बेहद शुभ माना गया है.

  • इस व्रत को रखने से राक्षस योनि से मुक्ति मिलती है.

  • सुहागन स्त्रियां को कामदा एकादशी व्रत रखना चाहिए, विधिपूर्वक करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्त होती है

  • एकादशी व्रत विधि-विधान से करने वाले जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और घर में सुख-शांति का भी वास होता है.

एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त

  • कामदा एकादशी आरंभ तिथि: 22 अप्रैल 2021, गुरुवार, रात्रि 11 बजकर 35 मिनट से

  • कामदा एकादशी समाप्ति तिथि: 23 अप्रैल 2021, शुक्रवार, रात्रि 09 बजकर 47 मिनट तक

  • कामदा एकादशी व्रत पारणा मुहूर्त: द्वादशी तिथि यानि 24 अप्रैल, शनिवार की सुबह 05 बजकर 47 मिनट से

  • कामदा एकादशी व्रत पारणा मुहूर्त: 24 अप्रैल, शनिवार, 8 बजकर 24 मिनट तक

  • पारणा अवधि: 2 घंटे 36 मिनट तक

कामदा एकादशी 2021 शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त: 23 अप्रैल 2021, सुबह 04 बजकर 15 मिनट से 05 बजकर 03 मिनट तक

  • अभिजित मुहूर्त: 23 अप्रैल 2021, सुबह 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक

  • विजय मुहूर्त: 23 अप्रैल 2021, दोपहर 02 बजकर 17 मिनट से शाम 03 बजकर 09 मिनट तक

  • गोधूलि मुहूर्त: 23 अप्रैल 2021, संध्याकाल 06 बजकर 23 मिनट से 06 बजकर 47 मिनट तक

  • अमृत काल: 23 अप्रैल 2021, मध्यरात्रि 12 बजकर 19 मिनट से 24 अप्रैल 2021 की सुबह 01 बजकर 49 मिनट तक.

  • निशिता मुहूर्त: 23 अप्रैल 2021, रात 11 बजकर 45 मिनट से 24 अप्रैल, मध्यरात्रि 12 बजकर 29 मिनट तक

एकादशी की पूजा विधि

  • एकादशी का अनुष्ठान दशमी तिथि से ही प्रारंभ हो जाता है,

  • यदि एकादशी का व्रत रखना है तो दशमी तिथि की दोपहर को अंतिम बार भोजन करें फिर सूर्यास्त के बाद भोजन करने की भूल न करें, ताकि पेट में अन्न न रहें

  • अब एकादशी तिथि पर सुबह जल्दी उठें, स्नानादि करें, स्वच्छ वस्त्र पहन कर व्रत संकल्प लें.

  • फिर भगवान विष्णु के सामने शुद्ध घी का दीपक प्रज्वलित करें.

  • अब मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु का विधिपूर्वक पूजा करें.

  • उन्हें तुलसी पत्र अर्पित करें, याद रहें कि एकादशी व्रत के दिन भूल कर भी तुलसी पत्ता न तोड़ें.

  • द्वादशी तिथि पर ब्राह्मणों या निर्धन जरूरतमंद को भोजन कराएं और क्षमतानुसार दान पुण्य करें

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version