Loading election data...

Kamada Ekadashi 2023: कामदा एकादशी आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, महत्व और पारण का समय

कामदा एकादशी का व्रत को विशेष माना जाता है क्योंकि इसे इच्छाओं को पूर्ण करने वाला व्रत माना जाता है. इस एकादशी व्रत को करने से व्यक्ति के जीवन से दुख, दरिद्रता का नाश होता है. जानें कामदा एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 7:43 AM

Kamada Ekadashi 2023: कामदा एकादशी का व्रत बहुत ही खास माना जाता है क्योंकि यह सभी सांसारिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए किया जाता है. साल में कुल 24 एकादशी व्रत होता है जिसमें से चैत्र शुक्ल एकादशी को कामदा एकादशी या फलदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. जानें इस बार कामदा एकादशी 2023 कब है? शुुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कथा और इस दिन का महत्व जानें…

कामदा एकादशी 2023 तारीख? (Kamada Ekadashi 2023 Date)

कामदा एकादशी को फलदा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस साल यह एकादशी व्रत 1 अप्रैल को पड़ रहा है. कामदा एकादशी का व्रत मनोकामना पूर्ति के लिए किया जाता है. कहा जाता है कि यह व्रत सभी पारिवारिक समस्याओं को दूर करने में भी मदद करता है. हिंदू पंचांग के अनुसार कामदा एकादशी का व्रत 1 और 2 अप्रैल 2023 दोनों दिन रखा जाएगा. पहले दिन परिवारजनों को व्रत करना शुभ रहेगा वहीं दूसरे दिन वैष्णव संप्रदाय की एकादशी है.

कामदा एकादशी 2023 मुहूर्त (Kamada Ekadashi 2023 Muhurat)

चैत्र शुक्ल एकादशी तिथि शुरू – 1 अप्रैल 2023, प्रात: 01.58

चैत्र शुक्ल एकादशी तिथि समाप्त – 2 अप्रैल 2023, सुबह 04.19

कामदा एकादशी व्रत पारण समय (Kamada Ekadashi 2023 Paran Time)

  • कामदा एकादशी व्रत पारण समय – दोपहर 01.40 – शाम 04.10 (2 अप्रैल 2023)

Also Read: साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2023): सभी 12 राशियों का weekly horoscope जानें
कामदा एकादशी पूजा विधि (Kamada Ekadashi Puja Vidhi)

  • शास्त्रों के अनुसार इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.

  • व्रत से एक दिन पहले, दिन का एकमात्र भोजन करने के बाद भक्त देवताओं की पूजा शुरू करते हैं.

  • कामदा एकादशी व्रत के दिन दिन की शुरुआत पवित्र स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनकर और फिर व्रत का संकल्प लेने के बाद व्रत की शुरुआत होती है.

  • कामदा एकादशी के दिन व्रत का संकल्प लेने के बाद भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.

  • इस दिन भगवान विष्णु की पूजा में फल, फूल, दूध, तिल और पंचामृत आदि का प्रयोग करना चाहिए.

  • एकादशी व्रत की कथा सुनने का भी विशेष महत्व है.

  • द्वादशी के दिन ब्राह्मणों को दक्षिणा देकर विदा करना चाहिए.

  • और फिर व्रत का पारण करना चाहिए.

Also Read: Good Luck Tips: फिटकरी के आसान उपाय खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला, धन, नौकरी की परेशानी से मिलेगा छुटकारा
कामदा एकादशी का महत्व (Kamada Ekadashi Importance Katha)

धर्म ग्रंथों के अनुसार कामदा एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को अपने किए हुए पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस एकादशी को कामदा कहा जाता है क्योंकि यह कष्टों को हरने वाली और मनोवांछित फल देने वाली और लोगों की मनोकामना को पूर्ण करने वाली मानी गई है. इस एकादशी की कथा और महत्व भगवान कृष्ण ने पांडु के पुत्र धर्मराज युधिष्ठिर को सुनाया था. इसके पूर्व वशिष्ठ मुनि ने राजा दिलीप को यह महत्त्व बताया था. चैत्र माह में भारतीय नववर्ष की शुरुआत होने के कारण इस एकादशी का अन्य महीनों की अपेक्षा कुछ विशेष महत्व है. शास्त्रों के अनुसार कामदा एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को भूत-प्रेतों से मुक्ति मिलती है और आगे होने वाले नुकसान से भी उसकी रक्षा होती है.

दशमी से ही तैयारी शुरू हो जाती है (Kamada Ekadashi 2023 Niyam)

कामदा एकादशी व्रत से एक दिन पहले यानी दशमी की दोपहर में जौ, गेहूं और मूंग आदि का एक बार भोग लगाकर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. दूसरे दिन यानी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद भक्तों द्वारा व्रत और दान का व्रत लिया जाता है. पूजा करने और कथा सुनने के बाद अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार दान किया जाता है. इस व्रत में नमक नहीं खाया जाता है. सात्विक दिनचर्या के साथ नियमों का पालन करने से व्रत पूरा होता है. इसके बाद रात्रि में भजन कीर्तन के साथ जागरण किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version