Loading election data...

Kamaldev Giri Murder Case: CBI जांच व नार्को टेस्ट की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे परिवार के लोग

स्वर्गीय कमलदेव गिरि के बड़े भाई उमाशंकर गिरि ने कहा कि हम सरकार से परिवार के लिए आर्थिक मदद या नौकरी की मांग नहीं कर रहे हैं. सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. छोटे-छोटे प्यादे को पकड़ कर सफेदपोश को बचाया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों का नार्को टेस्ट किया जाए और जांच सीबीआई को सौंपी जाए.

By Guru Swarup Mishra | December 3, 2022 3:09 PM
an image

Jharkhand Crime News: कमलदेव गिरि हत्याकांड की सीबीआई जांच एवं गिरफ्तार आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग को लेकर परिवार के लोगों ने शनिवार से आमरण अनशन शुरू किया है. चक्रधरपुर शहर के चांदमारी स्थित श्याम नारायण शौण्डिक धर्मशाला परिसर में ये आमरण अनशन पर बैठे हैं. इनमें स्वर्गीय कमलदेव गिरि के बड़े भाई उमाशंकर गिरि, बहन पूजा गिरि, धर्मेंद्र गिरि, मुन्ना गिरि और राजेश यादव शामिल हैं.

परिवार के लोगों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

कमलदेव गिरि की तस्वीरों पर उनके माता-पिता द्वारा श्रद्धांजलि देकर आमरण अनशन शुरू किया गया. परिजनों ने कहा कि आमरण अनशन तब तक चलेगा, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो पवन चौक पर भी आमरण अनशन किया जायेगा. इसके बावजूद मांगें पूरी नहीं हुईं तो परिवार के लोग आत्मदाह करने पर मजबूर होंगे.

Also Read: Jharkhand News: बोकारो में महिलाओं व युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी BSL, हैंडीक्राफ्ट में मिलेगी ट्रेनिंग

सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग

स्वर्गीय कमलदेव गिरि के बड़े भाई उमाशंकर गिरि ने कहा कि हम सरकार से परिवार के लिए आर्थिक मदद या नौकरी की मांग नहीं कर रहे हैं. सिर्फ सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम की पुलिस कुछ हद तक जांच में सफलता हुई है, लेकिन छोटे-छोटे प्यादे को पकड़ कर सफेदपोश को बचाया जा रहा है, जबकि पूरा शहर जानता है कि साजिश के तहत उनकी हत्या की गयी है. इसलिए गिरफ्तार आरोपियों का नार्को टेस्ट किया जाए और जांच सीबीआई को सौंपी जाए.

Also Read: 1927 में पलामू आए थे डॉ राजेंद्र प्रसाद, मारवाड़ी पुस्तकालय में संजो कर रखी गयी हैं इनसे जुड़ी यादें

रिपोर्ट : रवि, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम

Exit mobile version