बरसोल, (पूर्वी सिंहभूम) गौरब पाल : पूर्वी सिंहभूम जिले के बरसोल अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय के पास बीते दोनों गोहोलामुड़ा निवासी कंचन दास को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार देने से बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. उसी दिन बहरागोड़ा हॉस्पिटल से उनको बारीपदा पीआरएम अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जहां से बेहतर इलाज के लिए कटक स्थिति श्रीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. लेकिन परिजनों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण इलाज कराने में असमर्थ है.
कंचन दास की पत्नी सुषमा दास और बड़े भैया रंजन दास जो कि फिलहाल मरीज के साथ कटक में है. पत्नी ने बताया कि मरीज सर्जरी करने के 72 घंटे बाद भी अभी तक कोमा में है. हमलोग गरीब ब्राह्मण परिवार की स्थिति देखते हुए रिश्तेदार और ग्रामीणों की सहायता से अभी तक इलाज चल रहा है. लेकिन आगे इलाज कराने में परिवार असमर्थ है. पत्नी का कहना है कि हमारा जो भी सोना का गहने थे सब बेच दिए हैं. उसके बाद भी अब दाने-दाने को मुमताज हो रहे हैं. मरीज के नाम पर आयुष्मान कार्ड तो बना हुआ है पर वो कार्ड को उक्त हॉस्पिटल में स्वीकृति नहीं दिया जा रहा है.
मरीज की सहायता के लिए गोहोलामुड़ा गांव से चंदा इकट्ठा करके करीब एक लाख रुपये कटक भेजा गया है. फिर भी उनको हर रोज 30 हजार रुपये की जरूरत हो रहा है. उन्होंने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि उनकी इलाज के लिए सहायता किया जाए ताकि उनका जीवन बचाया जा सके. उनके घर में कमाने वाले व्यक्ति कोई नहीं है मरीज के दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. अपने गांव में पूजा-पाठ आदि करके घर का जीवन यापन करते थे.
Also Read: रांची के नामकुम में जमीन विवाद में गोलीबारी, 2 लोग गंभीर रूप से घायल