Kangana Ranaut Statement: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों में उनके बॉलीवुड सेलेब्स के ड्रग टेस्ट (Drugs) से लेकर पीओके (PoK) वाले बयान ने भूचाल ला दिया है. इन बयानों को लेकर कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत आमने सामने हैं. दोनों की जुबानी जंग जारी है. उनके तीखे बयानों के खिलाफ कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी जिसका ‘मणिकर्णिका’ अभिनेत्री ने मुंहतोड़ जवाब दिये. यहां देखें उनके कुछ बयान जिनपर घमासान मचा है.
PoK जैसी लग रही मुंबई
कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut ) पर बड़ा आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था,’ शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना लौटूं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. यह मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रहा है?’
इन सितारों से की ड्रग टेस्ट कराने की अपील
कंगना रनौत ने PMO इंडिया को टैग करते हुए कई कलाकारों को ड्रग टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देने का अनुरोध किया है. उन्होंने ट्वीट किया था,’ मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल से ड्रग टेस्ट के लिए अपने खून के नमूने देने का अनुरोध करती हूं, ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकीन के नशे के आदि हैं. हैं, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का भंडाफोड़ करें, ये युवा लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं यदि वे साफ नमूने पेश करते हैं.’ एक इंटरव्यू में कंगना ने यहां तक कह दिया कि फिल्म उद्योग में 99 फीसदी लोग ड्रग्स लेते हैं.
‘किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले’
कंगना रनौत ने मुंबई के पीओके वाले बयान पर जमकर हंगामा हुआ. संजय राउत ने तो कंगना को मुंबई नहीं आने की धमकी तक दे डाली थी. इसका करारा जवाब देते हुए कंगना ने ट्वीट किया,’ मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे धमकी दे रहे हैं कि मुझे मुंबई वापस न आने को कह रहे हैं. इसलिए मैंने अब आने वाले हफ्ते में 9 सितंबर को मुंबई की यात्रा करने का फैसला किया है, मैं उस समय को पोस्ट करूंगी जब मैं मुंबई हवाई अड्डे पर उतरूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले.’
तो हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी
मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना के ड्रग्स कनेक्शन के जांच के आदेश दिये थे. इस पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा था कि मैं मुंबई पुलिस और गृह मंत्री अनिल देशमुख को धन्यवाद देती हूं कि हमारा ड्रग टेस्ट करवाया जाएगा. मैं चाहती हूं कि टेस्ट हो और मेरे कॉल रिकॉर्ड भी चेक किए जाएं. अगर मैं गलत पाई गई तो हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी.
बाबर से कर दी संजय राउत की तुलना
बुधवार को कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले कंगना रनौत के ऑफिस में 20 से अधिक बीएमसी के लोग ताला तोड़कर ऑफिस में घुसकर अवैध कार्यवाही के नाम पर तोड़ फोड़ शुरू कर दी. अभिनेत्री ने अपने ऑफिस को तोड़ने की घटना को राम मंदिर तोड़ने की घटना जैसा करार दिया है. अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया कि मणिकर्णिका फिल्म्स में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए इमारत नहीं राम मंदिर ही है. आज वहां बाबर आया है. आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा. राम मंदिर फिर टूटेगा लेकिन याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा. यह मंदिर फिर बनेगा. जय श्री राम.’
Posted By: Budhmani Minj