18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kangana Ranaut Vs Bollywood: फिर ‘बॉलीवुड’ पर बरसीं कंगना, किए ताबड़तोड़ ट्वीट, लिखा- ‘पैसा और नाम तो…’

kangana ranaut angry on producer nikhil dwivedi says dawood also earned money and name but needed respect bud: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्‍होंने फिर एक बार बॉलीवुड पर निशाना साधा है. कंगना ने बेहद तीखे शब्दों में इंडस्ट्री पर वार किया है. वह लगातार बॉलीवुड पर नेपोटिज्‍म का आरोप लगा रही हैं. साथ ही कहा था कि अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Bullywood में प्रवेश करती है तो कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे.

Kangana Ranaut Tweet: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) लगातार अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्‍होंने फिर एक बार बॉलीवुड पर निशाना साधा है. कंगना ने बेहद तीखे शब्दों में इंडस्ट्री पर वार किया है. वह लगातार बॉलीवुड पर नेपोटिज्‍म का आरोप लगा रही हैं. साथ ही कहा था कि अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Bullywood में प्रवेश करती है तो कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे. अब उन्‍होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं.

अब उन्‍होंने प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी के एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,’ क्या निर्माण किया? आइटम नंबर्ज का? अधिकतर वाहियात फ़िल्मों का? ड्रग्स कल्चर का? देशद्रोह और टेररिज़म का? बॉलीवुड पे दुनिया हंसती है, देश का हर जगह मखौल बनाया जाता है, पैसे और नाम तो दाऊद ने भी कमाया है मगर इज़्ज़त चाहिए तो उसे कमाने की कोशिश करो काली करतूतें छुपाने की नहीं.’

दरअसल निखिल द्विवेदी ने लिखा था,’ इस तर्क से फ़िल्म जगत के भी एक एक व्यक्ति ने सारे भारतवर्ष का निर्माण किया है. हर चीज में हमारा भी उसी तरह योगदान है. आपको बनाने में भी. आपकी फिल्मों कि टिकट भी हम ने खरीदी हैं मगर कल को आप कुछ गलत करें या सही तो हम सम्पूर्ण फिल्मजगत को ना तो दोषी ठहरा सकते हैँ ना दाद दे सकते हैं.’

‘क्‍वीन’ अभिनेत्री ने एक और ट्वीट में लिखा,’ इंडस्ट्री सिर्फ़ करण जौहर/उसके पापा ने नहीं बनाई, बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मज़दूर ने बनाई है, उस फ़ौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया, उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है, उस नागरिक ने जिसने टिकट ख़रीदा और दर्शक का किरदार निभाया, इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासीयों ने बनाई है.

निखिल द्विवेदी ने फिर ट्वीट कर कंगना से पूछा,’ अगर यह इतनी ही वाहियात जगह थी तो आपको यहाँ किस चीज ने आकर्षित किया कि आप इतना सब छोड़ के इतनी मुसीबतें सहने के बाद भी यहाँ डटी रहीं? कुछ तो सही देखा होगा ना आपने भी? वही सही हमें भी दीखता है. काली करतूतों को ज़रूर उजागर कीजिये जैसे कि हर उद्योग कि होनी चाहिए. हम आपका समर्थन करेंगे. इसका जवाब देते हुए अभिनेत्री ने लिखा,’ जी मैं आकर्षित हुई क्योंकि जो माफिया यहाँ लोगों पे अत्याचार और जुल्म कर रही है, उसकी पोल एक दिन खुलनी थी, और खुल गयी.’

Also Read: बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन पर जब संसद में गरजीं जया बच्चन तो क्वीन कंगना ने दाग दिया दिल छू लेने वाला सवाल

‘दबंग 3′ के डायरेक्‍टर ने फिर कंगना से पूछा,’आप भी जानती हैं यह सत्य नहीं है. आप यहाँ उन्हीं अच्छी चीज़ों से आकर्षित हुईं जिनसे हम सब होते हैं. मैं भी आप ही की तरह बाहर से आया था मगर आप जितनी सफलता नहीं मिली आप में टैलेंट और मेहनत का जज़्बा मुझसे ज्यादा था/है. मगर ना मुझे सफल होने से किसी ने रोका था ना आपको. तभी आप इतनी हुईं.’ इसका जवाब देते हुए एक्‍ट्रेस ने लिखा,’ आप सच कह रहे हैं, हम सब अपने लिए ही जीते हैं जो भी करते हैं अपने लिए ही करते हैं मगर कभी कभी हम में से कुछ एक को ज़िंदगी इतना सताती है की वो हर ख़ौफ़ से आज़ाद हो जाते हैं, ज़िंदगी के मायने बदल जाते है मक़सद बदल जाते हैं, ऐसा भी होता है, यह भी एक सच है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें