कंगना ने फिर से करण पर साधा निशाना, बोलीं- भारत सरकार से आग्रह करती हूं उनका पद्म श्री वापस लिया जाए
Kangana Ranaut attack on karan johar : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर तीखी बहस जारी है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म और एक्टर्स के साथ भेदभाव का मामला उठाया था. इस बीच कंगना ने एक बार फिर से करण जौहर (Karan Johar) पर तीखी आलोचना की है. एक्ट्रेस ने भारत सरकार से मांग की है वह करण जौहर का पद्म श्री अवॉर्ड वापस ले ले.
Kangana Ranaut attack on karan johar : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर तीखी बहस जारी है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक इंटरव्यू में नेपोटिज्म और एक्टर्स के साथ भेदभाव का मामला उठाया था. इस बीच कंगना ने एक बार फिर से करण जौहर (Karan Johar) पर तीखी आलोचना की है. एक्ट्रेस ने भारत सरकार से मांग की है वह करण जौहर का पद्म श्री अवॉर्ड वापस ले ले.
कंगना की टीम ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं भारत सरकार से आग्रह करती हूं कि करण जौहर का पद्म श्री वापस लिया जाए. उन्होंने खुलेआम मुझे धमकाया और एक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर कहा कि मैं इंडस्ट्री छोड़ दूं. उन्होंने सुशांत का करियर बर्बाद किया, उरी हमले के वक्त पाकिस्तान का सपोर्ट किया और अब सेना के खिलाफ एक एंटीनेशनल फिल्म बनाई है.
I request government of India to take KJO’s PadmaShri back,he openly intimidated me and asked me to leave the industry on an international platform,conspired to sabotage Sushanth’s career,he supported Pakistan during Uri battle and now antinational film against our Army. https://t.co/KEgVEDpMrF
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 18, 2020
कंगना ने यह ट्वीट एक और ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है. इसमें दावा किया गया है कि भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना नहीं बल्कि श्रीवैद्य रंजन थीं. वहीं, हाल ही में कंगना ने आशंका जताई थी कि उनके ट्विटर अकाउंट को जल्द ही सस्पेंड किया जा सकता है.
Also Read: बेक्रअप के बाद अब सारा और कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो!
कंगना रनौत टीम ने ट्वीट किया था,’ यहां मेरे मित्र मेरी बातों को अनैच्छिक मान सकते हैं, जो ज्यादातर मूवी माफिया, राष्ट्रविरोधी विचारों और हिंदुओं से डराने वाले रैकेट के बारे में हैं. मुझे पता है कि मेरा समय यहां सीमित है, वे किसी भी मिनट मेरे खाते को निलंबित कर सकते हैं, भले ही मेरे पास साझा करने के लिए बहुत कुछ है – मुझे इसका उपयोग करना चाहिए इस बार उन्हें बेनकाब करने के लिए.’
My friends here may find my talks unidimensional, mostly directed at movie mafia,their antinational and Hinduphobic racket.I know my time is limited here,they can get my account suspended any minute, even though I have a lot to share but I must utilise this time to expose them🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 17, 2020
पिछले दिनों कंगना अपने पद्मश्री अवॉर्ड लौटानेवाले बयान को लेकर चर्चा में आ गई थीं. उन्होंने रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, वह अपना पद्म पुरस्कार लौटा देगी यदि वह सुशांत के निधन से संबंधित जांच में अपने बयानों को साबित नहीं कर पाई तो.’
Posted By: Divya Keshri