Kangana Ranaut congratulates CM Eknath Shinde: एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. इस बीच उन्हें सीएम बनने पर हर कोई शुभकामनाएं दे रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके लिए पोस्ट लिखा. एक्ट्रेस का पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने उनकी जर्नी के बारे में बताया है.
कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बधाई दी. उन्होंने इंस्टो स्टोरी में लिखा, ‘कितनी प्रेरक सफलता की कहानी है… ऑटो-रिक्शा चलाने से लेकर देश के सबसे महत्वपूर्ण और शक्तिशाली व्यक्ति बनने तक…बधाई हो सर.’
वहीं, बीते दिन एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा था. वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा था, 1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है. 1975 में लोकनेता जेपी नारायण की ललकार से सिंहासन छोड़ो की जनता आती है. सिंहासन गिर गए थे. 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है.
Also Read: Kangana vs Uddhav: कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, बोली- सत्ता के घमंड में आकर…VIDEO
कंगना रनौत ने इसी वीडियो में आगे कहा था, सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है उसका घमंड टूटना भी निश्चित है. यह किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है. यह शक्ति है सच्चे चरित्र की. और दूसरी बात हनुमानजी को शिव का बारहवां अवतार माना जाता है. जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते. हर हर महादेव जय हिंद जह महराष्ट्र.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की पिछली फिल्म धाकड़ थियेटर पर औंधे मुंह गिर गई थी. फिल्म को दर्शक नसीब नही हुए. उनकी आने वाली फिल्मों में तेजस है, जिसमें वो भारतीय वायु सेना अधिकारी की भूमिका में दिखेंगी. ये मूवी इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.