SC में याचिका दायर होने के बाद कंगना रनौत की प्रतिक्रिया आई सामने, खुद को बताया देश की सबसे शक्तिशाली महिला
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. जिसमें देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके सभी सोशल मीडिया पोस्ट को भविष्य में सेंसर करने की मांग की गई है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. जिसमें देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके सभी सोशल मीडिया पोस्ट को भविष्य में सेंसर करने की मांग की गई है. अब इसपर कंगना ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर न्यूज एंजेसी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, “हा हा हा इस देश की सबसे शक्तिशाली महिला,”. उन्होंने इसके साथ एक क्राउन वाला इमोजी भी जोड़ा.
वकील चरणजीत सिंह चंद्रपाल ने अपनी याचिका में कंगना के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित करने की भी मांग की.उन्होंने कहा कि आरोपपत्र छह महीने के भीतर दाखिल किया जाए और दो साल के भीतर त्वरित सुनवाई हो.
याचिका में कहा गया है कि, “टिप्पणी न केवल अपमानजनक और ईशनिंदा वाली है, बल्कि दंगा भड़काने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का भी इरादा रखती है, वे मानहानि करने वाले हैं और साथ ही सिखों को पूरी तरह से राष्ट्र विरोधी तरीके से चित्रित करते हैं. यह सिखों की निर्दोष हत्या को भी सही ठहराता है. टिप्पणी पूरी तरह से हमारे देश की एकता के खिलाफ है और अभिनेत्री कानूनी तौर पर गंभीर सजा की हकदार है. उन्हें खारिज या माफ नहीं किया जा सकता है.”
बीते दिनों कंगना रनौत ने कृषि कानूनों की वापसी को लेकर एक पोस्ट डाला था, जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद कंगना को काफी ट्रोल किया गया था. वहीं सुख समुदाय ने तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी.
Also Read: अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिश्ता हुआ कंफर्म! अहान की फिल्म ‘तड़प’ के प्रीमियर में यूं दिखे एकसाथ, PICSआपको बता दें कि बॉलीवुड की क्वीन आए दिन किसी ना किसी से भिड़ते रहती हैं. उनपर हर रोज कई केस फाइल होते है. बावजूद इसके वह किसी से नहीं डरती है. उन्होंने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी से भी पंगा लिया था. बाद में जब जैक ने इस्तीफा दिया था तो एक्ट्रेस ने चुटकी लेते हुए बॉयब बॉय जैक चाचा…यह पोस्ट खूब वायरल हुआ था.